बार-बार क्षतिग्रस्त किला से गिर रहे गुंबज फोटो संख्या- 14परिचय- राज किला के पश्चिमी-उत्तरी भाग में दरार दरभंगा. कई भूकंपों को झेल चुके दरभंगा राज किला जगह-जगह दरार से इतनी भयावह हो गयी है कि इसके बगल से गुजरने पर भी लोग डरते हैं. राज किला के चारों ओर की सड़कें इतनी व्यस्त है कि अहले सुबह से देर रात तक इसपर आवागमन का सिलसिला जारी रहता है. भूकंप के दौरान 25 अप्रैल को किला के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग में तीन जगह गुंबज के टुकड़े गिरे थे. 12 मई को आयी भूकंप के दौरान भी नाका नंबर 3 से पूरब गुंबद का एक टुकड़ा गिरा. लेकिन इसे महज संयोग ही माना जाये कि उस समय उसके आसपास कोई नहीं था. 1988 के भूकंप के बाद जिला प्रशासन ने राज किला को क्षतिग्रस्त घोषित कर दरभंगा महाराज के वारिसों को इसे शीघ्र गिराने का निर्देश दिया था. लेकिन कालांतर में इसका अनुपालन नहीं हो सका. इस बीच राज किला में जगह-जगह दरार के कारण स्थानीय लोगों के बीच दहशत की स्थिति बनी हुई है. क्षतिग्रस्त दीवार के निकट लगेगा बैरिकेटिंग राज किला के दीवार में जहां-जहां दरारें आ गयी है तथा गुंबज खिसक गये हैं, वहां की सड़कों के किनारे नगर निगम बैरिकेटिंग लगायेगा. उस क्षेत्र में आमजन को आगाह करने के लिए नगर निगम प्रशासन माइकिंग भी करायेगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को नगर अभियंता रतन किशोर एवं सहायक नगर अभियंता सऊद आलम ने राज किला का मुआयना कर वैसे स्थलों को चिह्नित किया, जहां किला में दरार हैं तथा गुंबज भी अपने स्थल से घिसक गये हैं.
जर्जर राजकिला की दीवार शहरवासियों पर लटक रहा यम का तलवार
बार-बार क्षतिग्रस्त किला से गिर रहे गुंबज फोटो संख्या- 14परिचय- राज किला के पश्चिमी-उत्तरी भाग में दरार दरभंगा. कई भूकंपों को झेल चुके दरभंगा राज किला जगह-जगह दरार से इतनी भयावह हो गयी है कि इसके बगल से गुजरने पर भी लोग डरते हैं. राज किला के चारों ओर की सड़कें इतनी व्यस्त है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement