Advertisement
स्लाइन के साथ मरीजों को ले भागे परिजन
दरभंगा : भूकंप के तगड़े व हल्के झटके ने डीएमसीएच में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को हिलाकर रख दिया. लगभग दो सप्ताह पूर्व आये भूकंप के तेज झटके के डर के साये से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को आये भूकंप से अस्पताल में भूचाल आ गया. पूरे परिसर में अफरातफरी […]
दरभंगा : भूकंप के तगड़े व हल्के झटके ने डीएमसीएच में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को हिलाकर रख दिया. लगभग दो सप्ताह पूर्व आये भूकंप के तेज झटके के डर के साये से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को आये भूकंप से अस्पताल में भूचाल आ गया.
पूरे परिसर में अफरातफरी मंच गयी. भय का आलम यह है कि विभागों में भर्ती मरीज एवं उनके परिजन अस्पताल परिसर में नीले आसमान के नीचे शरण लिये हुए हैं. गरमी के इस मौसम में मरीज यत्र-तत्र पड़े हुए हैं.
आसमान के नीचे लोग अपने-अपने मरीज को गरमी से बचाने के लिए चादर और गमछे से ढकने का प्रयास कर रहे हैं. कई लोगों ने तो बेड के चारों ओकर कपड़े लगाकर मरीज का बचाव कर रहे हैं. भयवश मरीज व उनके परिजन वार्ड के अंदर जाने को तैयार नहीं है. फिलहाल मरीजों का इलाज खुले आसमान के नीचे हो रहा है. चिकित्सक भी परिसर में इलाज करने के लिए मजबूर हैं.
टूटा दु:खों का पहाड़
डीएमसीएच का पूरा परिसर चाहे वह मेडिसीन विभाग को या गायनी विभाग या कोई अन्य विभाग, मरीजों व उनके परिजनों से पटा पड़ा है. आसमान के नीचे मरीज रहने को विवश हैं.
घनश्यामपुर निवासी शंकर पासवान के टूटे पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. वे मेडिसीन विभाग परिसर में चादर डाल जमीन पर लेटे हैं. कहते हैं कि अंदर नहीं जाऊंगा. वहीं सिंहवाड़ा निवासी श्याम को स्लाइन चढ़ रहा है. वे भी जमीन पर गमछा बिछाकर सोये हुए हैं.
बगल में उनके एक परिजन स्लाइन की बोतल हाथ में लिये खड़े हैं. समूचे अस्पताल परिसर में सैकड़ों मरीज जमीन या बेड पर आसमान के नीचे पड़े हैं. किसी के हाथ पर प्लास्टर है तो किसी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा है. किसी को स्लाइनिंग की जा रही है तो किसी को स्टीच लगा हुआ है. अस्पताल परिसर में मरीजों की ऐसी स्थिति है कि किसी को उनकी स्थिति देख आंखें नम हो जायें. भर्ती बुजुर्ग मरीजों ने तो यहां तक कह डाला कि ऊपरवाला कैसे-कैसे दिन दिखा रहे हैं.
एक दर्जन घायल डीएमसीएच में भर्ती
जिले और आसपास के क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन भूकंप से घायल मरीजों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
सुरहाचट्टी निवासी विश्वनाथ महतो की पत्नी नीलम देवी का भूकंप के दौरान भागने के क्रम में सीढ़ी से गिरने के कारण बायां हाथ टूट गया. इलाज के लिए उन्हें इमरजेंसी विभाग में भर्ती किया गया. एपीएम थाना क्षेत्र के हिछौल गांव निवासी शिवशंकर पासवान का मजदूरी का कार्य करने के दौरान दीवार पर से गिर जाने की वजह से दायां पैर टूट गया.
रहमगंज निवासी दीपक कुमार सहनी के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का स्कूल से भागने के क्रम में सर फट गया. वहीं सिनुआर के आलोक कुमार, मिल्की चौक की रिजवाना खातून, बहादुरपुर की उर्मिला देवी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. ये सभी मंगलवार को भूकंप के दौरान घायल हो गये थे.
भागो, भागो का शोर
भूकंप के दौरान डीएमसीएच में भर्ती मरीज व उनके परिजन अपनी-अपनी जान बचाने को भाग पड़े. सभी तरफ भागो-भागो भूकंप आया का शोर गूंज रहा था. कहीं बीमार पति को वार्ड से निकालकर पत्नी भाग रही थी तो कहीं बीमार भाई का उठाकर सुरक्षित स्थान की खोज में बहन भाग रही थी.
मेडिसीन वार्ड में वृद्ध पिता को कंधे पर उठाकर बेटा भाग रहा था तो कहीं वृद्ध पिता अपने पुत्र को सहारा देकर सुरक्षित जगह की ओर भाग रहे थे.
उपचार में जुटा अस्पताल प्रबंधन
भूकंप से आहत घायलों का दर्द बांटने के लिए अस्पताल प्रबंधन जी-जान से लगा हुआ था. भूकंप के तुरंत बाद प्रभारी अधीक्षक डॉ संतोष मिश्र व उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचकर घायलों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने में जुट गये.
वहीं डॉ सागर आनन-फानन में मेडिसीन विभाग-2 पहुंचकर वहां की सफाई व्यवस्था को ठीक कराने में लग गये. उनके निर्देश पर परिसर की सफाई की गयी. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. डीएमसी के प्राचार्य डॅा आरके सिन्हा ने भी इमरजेंसी विभाग पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए थे. विपदा के इस घड़ी में मानवता की सेवा में पूर्व जेडीए अध्यक्ष डॉ कुणाल शंकर पूरी तरह जुटे रहे.
नहीं हुई अनहोनी
डीएमसीएच के सजिर्कल भवन की जजर्र स्थिति को देख कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. बता दें कि पूर्व में आये भूकंप के बाद इस भवन को जिला प्रशासन के आदेश के बाद खाली करा लिया गया था. जानकारों का कहना था कि अगर इसमें मरीज भर्ती रहते तो अफरातफरी के इस माहौल में कोई अनहोनी घट सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement