कई मकानों में आयी दरार अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र मे मंगलवार को दिन के करीब 12.़38 बजे आये जोरदार भूकंप से लोगों के होश उड़ गये. जगह-जगह लोगों ने शोर मचाकर घरों से बाहर खुले स्थानों व सड़कों पर आने के लिए चिल्लाने लगे. उसके बाद से घंटे भर के अंदर करीब तीन बार और भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके में इमामगंज के बैद्यनाथ लाल देव, हरिनारायण देव एवं लक्ष्मीलाल देव के मकानों मे जबर्दस्त दरारें आ गयी है. जगबनी गांव मे दो दिन पहले नरमा फीडर के लिये गाड़ा गया पोल बगल के चापाकल के निकट जड़ से टूटकर गिर गया. संयोग अच्छा था कि उस समय चापाकल पर कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था. कई पोल झुक भी गया है. वहीं अलीनगर पीएचसी के मुख्य द्वार पर लगा साइन बोर्ड दीवार के एक छोर से जमीन पर पहुंच गया है. प्रखंड के अन्य गांवों मे भी भूकंप के झटके से मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. जिसमें श्यामपुर, अस्कौल, नरमा, अलीनगर, पिरहौली, सहजौली, मिर्जापुर, बघेला, गरौल, लहटा, तुमौल, सुहथ सहित कई गांव शामिल है. बार बार आर रहे भूकंप से लोगों मे पूरी तरह भय का वातावरण है. बच्चे तो बार बार डर जा रहे हैं. साथ ही रोने और चिल्लाने लगते हैं. उल्लेखनीय है कि दिन के करीब 9 बजे से दस बजे तक तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश भी हुई थी. जिससे किसानों का कहना है मूंग के फसल को भारी नुकसान पहुंचेगा. समाचार प्रेषण तक अलीनगर पीएचसी में भूकंप से चोटिल कोई मरीज मौजूद नहीं थे.
भूकंप के झटके से चिल्लाकर भागे लोग
कई मकानों में आयी दरार अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र मे मंगलवार को दिन के करीब 12.़38 बजे आये जोरदार भूकंप से लोगों के होश उड़ गये. जगह-जगह लोगों ने शोर मचाकर घरों से बाहर खुले स्थानों व सड़कों पर आने के लिए चिल्लाने लगे. उसके बाद से घंटे भर के अंदर करीब तीन बार और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement