पान दुकानदारों की जुबानीफोटो- संख्या के नाम से परिचय 18, 19, 20, 22, 23, 24, 26 व 28दरभंगा. पिछले सप्ताह तक सामान्य दिनों में दिनभर में एक पान दुकानदार लगभग एक हजार रुपये की दुकानदारी कर दो ढाई सौ रुपये मुनाफा कर लेते थे. लेकिन सरकार के नये आदेश से विगत दो दिनों से इन पान दुकानदारों के समक्ष फाकाकाशी की स्थिति में ला दिया है. दिनभर दुकानों पर बैठकर ग्राहकों के इंतजार में ही अधिकांश दुकानदार समय बिता रहें हैं. दरभंगा टावर मजार के निकट वर्षों से पान दुकान के व्यवसाय से जुड़े राजाराम ने बताया कि सरकार के इस आदेश से दुकानदारी लगभग बंद सा हो गया है. अब दुकानदारी के नाम पर पान के पत्ता के साथ चूना कत्था एवं सादा सुपारी बेचना है. ऐसे पान खानेवालों की संख्या बहुत ही कम है. ऐसी स्थिति में दिनभर में दो तीन सौ रुपये की बिक्री भी नहीं हो रही है. हसनचक रोड के क्रांति कुमार ने बताया कि पूर्व से दुकान में जो सामग्री था, सरकारी प्रतिबंध के बाद वितरक एवं थोक विक्रे ता उसे वापस नहीं कर रहे हैं. अब वैसी स्थिति में पूंजी भी सोख्ता होने की स्थिति बन गयी है. दिनभर ग्राहकों के इंतजार में बैठना पड़ता है. जुरावन सिंह मुहल्ला स्थित शंकर पान भंडार के मालिक पवन कुमार चौधरी ने बताया कि सरकारी आदेश के बाद से तो इस व्यवसाय पर ग्रहण ही लग गया. ऐसी स्थिति में तो परिवार चलाना भी मुश्किल है. वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े होने के कारण तत्काल दूसरा काम करने में भी परेशानी होगी. टावर चौक के प्रवीण चौरसिया, गुदरी बाजार के मो. शमीम एवं भगत सिंह चौक के लालबाबू राय ने बताया कि एक तरफ राज्य सरकार तो दूसरी ओर स्टॉकिस्ट की दोहरी मार के बीच पान दुक ानदार पीसने को विवश हैं.
BREAKING NEWS
ग्राहकों की बात जोहते बीत रहा दिन
पान दुकानदारों की जुबानीफोटो- संख्या के नाम से परिचय 18, 19, 20, 22, 23, 24, 26 व 28दरभंगा. पिछले सप्ताह तक सामान्य दिनों में दिनभर में एक पान दुकानदार लगभग एक हजार रुपये की दुकानदारी कर दो ढाई सौ रुपये मुनाफा कर लेते थे. लेकिन सरकार के नये आदेश से विगत दो दिनों से इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement