दरभंगा. 33 केवी लाइन का तार बदलने के लिए शुक्रवार को बेला पावर सब स्टेशन की बिजली छह घंटे गुल रही. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के निर्देश पर चलाये जा रहे लाइन मरम्मत कार्य में आज 33 केवी लाइन के तार बदले गये, वहीं इंडस्ट्रियल फीडर में 11 केवी के लूज तार को ठीक किया गया. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि आज शिवधारा एवं इंडस्ट्रियल फीडरों के 33 केवी लाइन में 5-5 स्पैल में पुराना तार बदलकर डॉग तार लगाया गया. इससे वोल्टेज का उतार-चढ़ाव अब समाप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए ही आज दोपहर 12.10 से शाम 6बजे तक बिजली आपूर्ति शिवधारा पावर सब स्टेशन से नहीं हो सकी. बहाली का विरोध करेगा मीटर रीडर दरभंगा. वर्षों से अनुबंध पर मीटर रीडिंग का काम करनेवालों ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की ओर से नियमित मीटर रीडिंग की नियुक्ति का विरोध किया है. ललित कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में मीटर रीडर संघ के रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि वर्षों से काम कर रहे मीटर रीडरों की उम्मीद पर पावर होल्डिंग कंपनी पानी फेर रहा है. जिसका अंतिम दम तक विरोध किया जायेगा. यदि जरूरत हुई तो चक्का जाम भी किया जायेगा. बैठक में संतोष कुमार चौधरी, बलराम प्रसाद, गोपाल झा, शंकर चौधरी, मो शहनवाज, मुकेश पासवान, अर्जुन पासवान, विकास चौधरी प्रमुख हैं.
छह घंटे गुल रही बिजली
दरभंगा. 33 केवी लाइन का तार बदलने के लिए शुक्रवार को बेला पावर सब स्टेशन की बिजली छह घंटे गुल रही. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के निर्देश पर चलाये जा रहे लाइन मरम्मत कार्य में आज 33 केवी लाइन के तार बदले गये, वहीं इंडस्ट्रियल फीडर में 11 केवी के लूज तार को ठीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement