दरभंगा : खेमस के जिला कमेटी सदस्य रामबाबू साह ने सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में कार्यरत शिक्षिका रीता कुमारी की नियुक्ति फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर होने की शिकायत की है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये आवेदन में खेमस नेता ने कहा है कि मैट्रिक व इंटर की फर्जी कागजातों के आधार पर मुखिया व पंचायत सचिव की मिली भगत से सात वर्ष पूर्व उक्त शिक्षिका की नियुक्ति हुई थी. डीइओ से कागजातों की जांच करने की मांग की है.