/रफोटो : 23 * यज्ञ मंडप के पास श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़बहेड़ी. इनाई मठ पर बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ आरंभ हो गया. यज्ञ मंडप से 501 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर इनाई, रामघाट, रजवारा के अलावे पास के गांव का भ्रमण किया. जल पास के पोखर में सिमरिया से लाए गंगाजल मिला कर जल बोझा गया. इसके अलावे पांच प्रधान कलश को आकर्षक सजावट कर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञाचार्य कृष्णानंद मिश्र ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा के बाद यज्ञ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा दिलायी. इनाई मठ में यज्ञ के आरंभ से ही पूरा गांव भक्तिमय हो उठा. अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यज्ञ स्थल पर पेयजल, रोशनी एवं साफ सफाई के लिए विशेष टीम बनाया गया है. उन्होंने कहा की संध्या में शांडिल्य जी महाराज अपनी कथा से लोगों में भक्ति ज्ञान का दीप जलाऐंगे. वही वृंदावन से आये स्वामी दीन दयाल की रास को लेकर तैयारी पूरी की गयी है. 14 मई तक चलने वाली इस महायज्ञ में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा में पंसस बच्चे दास, मनोज कुमार, रामसुखित सिंह, बाबू साहेब सिंह आदि लोगों ने यात्रियों को अपना सहयोग दिया.
महायज्ञ को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
/रफोटो : 23 * यज्ञ मंडप के पास श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़बहेड़ी. इनाई मठ पर बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ आरंभ हो गया. यज्ञ मंडप से 501 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर इनाई, रामघाट, रजवारा के अलावे पास के गांव का भ्रमण किया. जल पास के पोखर में सिमरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement