17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने आंदोलन की तय की रुपरेखा

गौड़ाबौराम . प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का प्रारंभिक विद्यालयों में 26 वां दिन हड़ताल जारी रहा. वहीं 1 मई से क्षेत्र के तमाम उच्च विद्यालयों में भी ताला लटक गया है.प्रखंड के मध्य विद्यालय जिरात परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को संजय कुमार महतो की अध्यक्षता […]

गौड़ाबौराम . प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का प्रारंभिक विद्यालयों में 26 वां दिन हड़ताल जारी रहा. वहीं 1 मई से क्षेत्र के तमाम उच्च विद्यालयों में भी ताला लटक गया है.प्रखंड के मध्य विद्यालय जिरात परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को संजय कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 5 मई को दरभंगा पोलो मैदान में सामूहिक उपवास , 6 मई को भूकंप पीडि़तों के लिए भिक्षाटन, 7 मई को मूंह पर काली पट्टी बांध कर वेदना प्रदर्शन और 8 मई को थाली पीटते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से भाग लेने की अपील की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संजय कुमार महतो ने कहा कि जब तक वेतनमान की मांग सरकार नही मानती है तब नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहेगा. इस मौके पर अशोक ठाकुर, मो. शाहिद हुसैन खांं, कैलाश मिश्र, विक्रम सिंह, मो. हसनैन, अब्दुस सईद, संजीव झा, देवनंदन पासवान, शाहिद रसीद, मो. नौशाद आलम, मो. कलीमुद्दीन, केशव झा, रमेशचंद्र झा सहित कई शिक्षक मौजूद थे. /इजाले : /इनियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को प्रख्रण्ड मुख्यालय पर विक्रमादित्य झा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया़ मांगों का ज्ञापन बीडीओ महेश चन्द्र को सौंपा गया़ इसमें सुजय कुमार राय, मुकेश कुमार राय, धीरेन्द्र कुमार मिश्र, कामोद ठाकुर, गुलाब यादव, रिंकू कुमारी, वैदेही कुमारी आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें