केवटी. टेंपो चालक मेथूर पासवान को रैयाम बाजार स्थित अवैध टेंपो पड़ाव में अपना वाहन लगाना महंगा साबित हुआ. महज 10 रुपया इंचार्जी नहीं देने पर मधुबनी जिला के जगतपुर गांव निवासी मेथूर पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी रनवे में भर्ती कराया.
घटना की सूचना मिलते ही रैयाम थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान पीएचसी पहुंचकर घायल मेथूर पासवान का फर्द बयान लिया. इस बाबत रैयाम बाजार निवासी गौड़ी राम को नामजद सहित 4 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. पीएचसी में घायल मेथूर पासवान ने बताया कि अपनी टेंपो से ससुराल रजौड़ा गांव से पत्नी के साथ जगतपुर जा रहा थ. इसी बीच रैयाम बाजार में रूककर यात्री बैठाने का प्रयास किया.