30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ने उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश को रौंदा

राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूफोटो. 5परिचय. बल्लेबाजी करती बिहार टीम की खिलाड़ीप्रतिनिधि, दरभंगा . प्रथम इंदिरा गांधी सीनियर राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बिहार ने एकतरफा मुकाबले में उत्तरप्रदेश को हरा दिया. लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को बिहार की टीम उत्तर प्रदेश को […]

राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूफोटो. 5परिचय. बल्लेबाजी करती बिहार टीम की खिलाड़ीप्रतिनिधि, दरभंगा . प्रथम इंदिरा गांधी सीनियर राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बिहार ने एकतरफा मुकाबले में उत्तरप्रदेश को हरा दिया. लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को बिहार की टीम उत्तर प्रदेश को 61 रन से पराजित कर महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रही. टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बिहार टीम ने रचना के 40 (48 गेंद) व सोनाली कुमारी के तेजतर्रार 35 गेंदों पर 37 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 129 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. अंशु अपूर्वा व ब्यूटी कुमारी ने नाबाद रहते हुए 22 तथा दो रन बनाये. अनीता ने आठ रनों का योगदान दिया. यूपी की ओर से प्रियंका चौहान, सुधा चौहान व उवर्शी एक -एक विकेट लेेने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम बिहार के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के कारण रनों के लिए तरसती नजर आयी. यूपी की टीम अपने बल्लेबाजों के धीमे खेल के कारण निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 68 रन ही बना सकी. अंतिमा सिंह (38 नाबाद) को छोड़ कोई बल्लेबाज गेंदबाजों का विश्वास से सामना नहीं कर सका. इसमें मोनिका ने 18, पूजा ने 12 व सुधा चौहान ने 10 रनों का योगदान दिया. बिहार की ओर से पूजा कुमारी ने बढि़या गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया. रचना, प्रियंका व अंजली के खाते में एक -एक सफलता गयी. मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजयी बनानेवाली रचना को वुमैन ऑफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें