बैठक में प्रस्तुत किये गये आय व्यय का लेखा जोखा दरभंगा . दरभंगा गोशाल सोसायटी के तदर्थ समिति की बैठक उपाध्यक्ष शिव भगवान गुप्ता के आवास पर रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो. डा. जय शंकर झा ने की. बैठक में सर्वप्रथम भूकंप से मरे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद गोशाला के वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. इसमें समिति के प्रधान सचिव विनोद कुमार पंसारी ने कहा कि गत वर्ष की आय से 4.10 लाख का भुगतान विभिन्न मदों में किया गया है. किंतु अब भी गोशाला पर नगर निगम के कॉरपोरेशन टैक्स, बैंक, पशुचारा मद में 23.82 लाख रुपया पूर्व का बकाया है. जिसकी सूचना अध्यक्ष के द्वारा गोशााला कमेटी को दी गयी है. सरकार से अनुदान देने का आग्रह भी किया गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पत्र के आलोक में 20 अगस्त 2015 को गोशाला कमेटी का होने वाले चुनाव को लेकर भी जानकारी दी गयी. इसमें कहा गया है कि डीएम इस चुनाव को संपन्न करायेंगे. पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध है. जिसे देखा जा सकता है. गोशाला की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले एवं इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर की गयी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गयी. बैठक में प्रो. डा. राम निरंजन केडिया, शिव भगवान गुप्ता, कैलाश प्रसाद बैरोलिया, प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, नारायण मिश्र,बद्री प्रसाद मनसरिया, सिद्धमान बजाज आदि ने भी अपने सुझाव रखे.
गोशाला कमेटी की बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा
बैठक में प्रस्तुत किये गये आय व्यय का लेखा जोखा दरभंगा . दरभंगा गोशाल सोसायटी के तदर्थ समिति की बैठक उपाध्यक्ष शिव भगवान गुप्ता के आवास पर रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो. डा. जय शंकर झा ने की. बैठक में सर्वप्रथम भूकंप से मरे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement