आपदा प्रबंधन ने अभियंताओं को दिया निर्देश दरभंगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अभियंताओं को भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त भवनों को पांच वर्गों में बांटकर उसे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. शनिवार को एनआइसी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में हुई बैठक में आरइओ, नगर निगम के अभियंता भी शामिल थे. बैठक में भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को निदेशित किया गया कि भूकंप से जितने भी सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसे सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें. अभियंताओ ंको भूकंप से क्षतिग्रस्त भवनों को 5 ग्रेडिंग मंे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. अभियंताओं को ग्रेड ए एवं बी में आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों को शीघ्र मरम्मत करवाने, ग्रेड सी में वैसे भवनों को शामिल किया जाना है, जिसके दीवार एवं छत में दरार आ गयी है. इसके अलावा ग्रेड डी व ई में वैसी भवनों को सूचीबद्ध करना है, जिसके दीवार एवं छत गिर गये हैं. ऐसे भवनों को तोड़कर नये सिरे से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये गये हैं.
भूकंप से क्षतिग्रस्त भवनों को पांच ग्रेडों में बनावें सूची
आपदा प्रबंधन ने अभियंताओं को दिया निर्देश दरभंगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अभियंताओं को भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त भवनों को पांच वर्गों में बांटकर उसे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. शनिवार को एनआइसी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में हुई बैठक में आरइओ, नगर निगम के अभियंता भी शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement