अवैध पार्किंग के खिलाफ एसएसपी ने शुरू किया अभियान खुद की जांच, लगवायी पर्चीफोटो संख्या- 63परिचय- पर्ची सटवाते एसएसपी दरभ्ंागा. एसएसपी मनु महाराज की ओर से गुरुवार को यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों तथा अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर लगभग 2 बजे एसएसपी स्वयं गाड़ी चलाते हुए लोहिया चौक, नाका 6, कर्पूरी चौक होते हुए आरबी मेमोरियल पहुंचे. वहां पहुंचकर स्वयं सड़क पर उतरकर उन्होंने अवैध रूप से खड़े वाहनों पर पर्ची लगवायी. इस क्रम में वहां से पैदल चलते हुए वे बंगाली टोला मोड़ तक आये. साथ ही रास्ते में अवैध रूप से खड़े वाहनों पर पर्ची लगवाते रहे. पूछने पर उन्होंने बताया कि शहर में जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से पर्ची छपवायी गयी है. सड़क के किनारे नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडि़यों पर यह पर्ची चिपका दी जायेगी व गाड़ी का नंबर नोट कर लिया जायेगा. बार-बार पकड़े जाने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने तक की कार्रवाई की जा सकती है. जिस गाड़ी पर पर्ची लगा दी जायेगी उस वाहन के मालिक को संबंधित थाना या डीटीओ कार्यालय में जुर्माना राशि जमा करनी होगी. जुर्माना जमा नही ंकरने पर डीटीओ कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
नो पार्किंग में बार-बार धराये तो पंजीयन होगा रद्द
अवैध पार्किंग के खिलाफ एसएसपी ने शुरू किया अभियान खुद की जांच, लगवायी पर्चीफोटो संख्या- 63परिचय- पर्ची सटवाते एसएसपी दरभ्ंागा. एसएसपी मनु महाराज की ओर से गुरुवार को यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों तथा अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर लगभग 2 बजे एसएसपी स्वयं गाड़ी चलाते हुए लोहिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement