Advertisement
केंद्रीय टीम करें क्षति का आकलन
दरभंगा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भूकंप से हुई क्षति का जायजा लेने केंद्रीय टीम बिहार पहुंचे ताकि क्षति का सही-सही आकलन हो सके. उन्होंने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कही. प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि क्षति के आकलन में […]
दरभंगा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भूकंप से हुई क्षति का जायजा लेने केंद्रीय टीम बिहार पहुंचे ताकि क्षति का सही-सही आकलन हो सके. उन्होंने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कही.
प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि क्षति के आकलन में किसी के इशारे पर कम क्षति का आंकड़ा बीडीओ-सीओ भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में विकास मित्र को सर्वेक्षण कार्य में लगाकर क्षति का आकलन जल्द पूरा करना चाहिए. उन्होंने बीडीओ-सीओ की रिपोर्ट पर सवाल उठाये और उन्हें मान्यता नहीं देने की बात कही.
चौपट चिकित्सा व्यवस्था पर डाक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनमें मानवता खत्म हो चुकी है. सरकार कमजोर है और वह चिकित्सा व्यवस्था नहीं सुधारना चाहती है.
उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपनी निजी प्रैक्टीस बंद होने के कारण अस्पताल में इलाज नहीं करे. इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्य सचिव से बात करने की बात दुहराई. प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा, बैजू बाबरा, प्रो गंगा प्रसाद यादव, डॉ शशिभूषण यादव, मौजे सदा, फगुनी सदा, कुशेश्वर महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement