/रमृतक के परिजनों को बीपीएल सूची में डालने का दिया निर्देशजाले/सिंहवाड़ा : जिले के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने मंगलवार को कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहृमपुर गांव आकर भूकम्प के दौरान मृत कृष्ण शेखर ठाकुर के पीडि़त परिवार से मिले़ उन्होंने पीडि़त परिवार को अब तक मिली सहायता के बारे में जानकारी ली़ मृतक की पत्नी जयकला देवी, पुत्र संतोष कुमार ठाकुर व पिंकू कुमार ठाकुर एवं मूक-बधिर पुत्री सुषमा कुमारी को भरोसा दिलाया कि विपत्ति की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है़ मंत्री ने बीडीओे महेश चन्द्र को पीडि़त परिवार को एक क्विन्टल अनाज तुरन्त मुहैया कराने तथा पीडि़त परिवार को बीपीएल सूची में डालने एवं मूक-बधिर बच्ची सुषमा को अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया़ इस मौके पर सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक ऋषि मिश्र, मुखिया पल्लवी रानी, सीओ कैलाश चौधरी, बीडीओ आदि मौजूद थे़ इससे पूर्व मंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में मृत ब्रजमोहन ठाकुर के परिजनों से मिले़ वहां मृतक की पत्नी केवला देवी, पुत्र रमाशंकर ठाकुर, रविशंकर ठाकुर एवं उमाशंकर ठाकुर से मिले़ उनका हालचाल पूछा़ मिली सहायता राशि को लेकर बात की़ उन्होने बीडीओ को कबीरअंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपया, एक क्विन्टल अनाज देने का निर्देश दिया़ साथ ही पीडि़त परिवार को बीपीएल सूची में डालने का भी निर्देश दिया़ इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस बीडीओ नवदीप शुक्ला, सीओ अजय कुमार, बीडीओ लक्षमण कुमार, मुखिया शम्भू कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
/ू/रप्रभारी मंत्री ने की भूकंप पीडि़तों से मुलाकात
/रमृतक के परिजनों को बीपीएल सूची में डालने का दिया निर्देशजाले/सिंहवाड़ा : जिले के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने मंगलवार को कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहृमपुर गांव आकर भूकम्प के दौरान मृत कृष्ण शेखर ठाकुर के पीडि़त परिवार से मिले़ उन्होंने पीडि़त परिवार को अब तक मिली सहायता के बारे में जानकारी ली़ मृतक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement