Advertisement
भूकंप में कई लोगों का घर हुआ क्षतिग्रस्त
सदर, दरभंगा : क्षेत्र में रविवार की सुबह 11.42 बजे आयी प्रलयंकारी भूकंप में कंशी गांव के तीन परिवारों का घर ध्वस्त हो गया. वहीं संतोषी महतो पिता रघु महतो के ईंट का घर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया. भूकंप के दौरान संतोष के शरीर पर दीवार पर गिरने से उसका बायां हाथ […]
सदर, दरभंगा : क्षेत्र में रविवार की सुबह 11.42 बजे आयी प्रलयंकारी भूकंप में कंशी गांव के तीन परिवारों का घर ध्वस्त हो गया. वहीं संतोषी महतो पिता रघु महतो के ईंट का घर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया. भूकंप के दौरान संतोष के शरीर पर दीवार पर गिरने से उसका बायां हाथ टूट गया. एक दिन पहले शनिवार को आये जलजले में उक्त गांव के दर्जनों कच्चा-पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है.
इधर रविवार को रात ठीक 10.00 बजे भूकं प के झटके में गढ़िया कबीरचक स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मकान का छत एक फीट नीचे लटक चुका है. सोमवार को कंशी पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार ठाकुर एवं पंचायत समिति सदस्य दिलीप भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूरे पंचायत का भ्रमण कर लोगों की सूधि ली.
बताया जाता है कि 30 अप्रैल को संतोषी की भतीजी की शादी है. घर में सन्नाटा पसरा है.
शादी से पहले अगर किसी तरह घर को ठीक नहीं किया जायेगा तो भतीजी की शादी कैसे होगी. वहीं मुखिया श्री ठाकु र ने गांव के ही सुमन कुमार सिंह, राजेंद्र सहनी, दुखी सहनी, विनोद सहनी, सकल सहनी, रामवृक्ष, चंदर चौधरी, बालेश्वर यादव, सुशील ठाकुर सहित दर्जनों के घर पहुंचकर उनके टूटे मकान का मुआयना किया. पंसस दिलीप भगत ने प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतना कुछ बीत जाने के बाद भी सरकारी कर्मी अभी तक पंचायत में नहीं पहुंचे हैं.
इधर रविवार की रात कबीरचक गढ़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन भूकंप के झटके में जजर्र हो गया है. रात करीब 10.00 बजे आये भूकंप के भयानक आवाज ने स्थानीय ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया. सभी स्कूल की तरफ दौड़े. भवन की स्थिति देख जदयू नेता बलदेव राम एवं स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष रुदल राम ने इसकी सूचना विद्यालय प्रभारी को दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने वरीय पदाधिकारी को क्षति से संबंधित जानकारी दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement