24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी को मां बनाकर अनुकंपा पर नौकरी पानेवाला शिक्षक गिरफ्तार

डेढ़ दशक तक विभागीय मिलीभगत से मामला रहा उलझा हाइकोर्ट ने भी दिया था बर्खास्तगी का आदेश वेतन की राशि की वसूली का है विभागीय आदेश दरभंगा. वर्ष 1997 से ही फर्जी आधार पर शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे अहियारी निवासी तेनेंद्र ठाकुर का पुत्र संजय कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय थाना के सहयोग से […]

डेढ़ दशक तक विभागीय मिलीभगत से मामला रहा उलझा हाइकोर्ट ने भी दिया था बर्खास्तगी का आदेश वेतन की राशि की वसूली का है विभागीय आदेश दरभंगा. वर्ष 1997 से ही फर्जी आधार पर शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे अहियारी निवासी तेनेंद्र ठाकुर का पुत्र संजय कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय थाना के सहयोग से कमतौल थाना सोमवार को लक्ष्मीसागर से गिरफ्तार कर लिया. इसी गिरफ्तारी के साथ ही करीब डेढ़ दशक पुराना मामला का पटाक्षेप हो गया. बताया जा रहा है कि संजय कुमार ठाकुर वर्ष 1997 में अपने दादा-दादी को पिता-माता बनाकर गलत तरीके से अनुकंपा पर नौकरी ले ली. वर्ष 2005 में माला उजागर होने पर भी विभागीय मिलीभगत से 10 वर्षों तक मामला को उलझाये रखा. बाद मंे मामला हाइकोर्ट गया, जहां से बर्खास्तगी का आदेश हुआ तथा विभागों ने सेवाकाल में प्राप्त वेतन की वसूली का भी आदेश दिया. इस बीच मामला पुलिस में भी दर्ज हुआ तथा पुलिस का अनुसंधान चला. अंतत: लंबी प्रक्रिया के बाद गलत तरीके से अनुकंपा पर शिक्षक की नौकरी पाये संजय कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चले कि संजय कुमार ठाकुर ने वर्ष 1997 में ग्रामीण के मध्य विद्यालय दुलारपुर में अनुकंपा पर नौकरी पाया. वर्ष 2005 में मामला प्रकाश में आने पर अपना स्थानांतरण केवटी प्रखंड के मध्य विद्यालय मझिगामा में करा लिया. वहां भी यह मामला छिप नहीं पाया. बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय अहियारी की शिक्षिका राजकुमारी देवी के सेवाकाल में निधन के बाद संजय ने अपनी मां बनाकर नौकरी प्राप्त कर लिया. इनपर उम्र कम करने में फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न कराने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें