भूकंप के अहसास होने पर भागे खुले मैदान मेंदरभंगा . रविवार को एक बार फिर से आया भूकंप का झटका उर्दू एवं मदरसा विद्यालय के छात्रांे में एकबार फिर से दहशत में डाल दिया. इन विद्यालयों के बच्चे अभी शनिवार को भूकंप के सदमे स उबरने के प्रयास में ही थे कि रविवार को एक बार फिर से भूकंप ने बच्चों को हिला कर रख दिया. उर्दू एवं मदरसा विद्यालय रविवार को खुले रहते हैं. इसके बंद होने का आदेश नहीं होने के कारण आम दिनों की भांति स्कूलों का संचालन हो रहा था कि रविवार को स्कूली बच्चों को फिर से झटका लगा. शनिवार को सीख लिये बच्चे ने इस बार तनिक देर किये बिना खुले मैदान की राह ली. इसके बावजूद सिंहवाड़ा के एक मदरसा में एक छात्र को भूकंप ने जान ले ही ली. बताते चले कि जिले के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के भवन ऐसी नहीं है जिसमें भूकंप रोधी तकनीक का उपयोग किया गया है. इस तकनीक का उपयोग हुआ भी होगा, इसमें संदेह है. ऐसे में एहतियातन इन स्कू लों को बंद करने से ही बड़ी दुर्घटना को टालना संभव हो सकता है. हालांकि इन स्कूलों में रविवार को बच्चों की उपस्थिति कम ही थी. जिस कारण से भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बहरहाल अब आगामी दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश है. ऐसे में अब बच्चे अपने माता पिता के साथ इस संकट की घड़ी में होंगे. यह एक राहत लेने की बता होगी.
BREAKING NEWS
भूकंप के दहशत में रहे मदरसा उर्दू विद्यालय के बच्चे
भूकंप के अहसास होने पर भागे खुले मैदान मेंदरभंगा . रविवार को एक बार फिर से आया भूकंप का झटका उर्दू एवं मदरसा विद्यालय के छात्रांे में एकबार फिर से दहशत में डाल दिया. इन विद्यालयों के बच्चे अभी शनिवार को भूकंप के सदमे स उबरने के प्रयास में ही थे कि रविवार को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement