24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत से घर के भीतर जाने से डर रहे लोग

/रलगातार झटकों से खौफजदा हैं क्षेत्रवासीफोटो.तारडीह. लगातार भूकंप के झटकों से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. लोगों ने कई बार भूकंप के झटके महसूस किये. इसमें दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर राजाखरवार पंचायत के महीया गांव निवासी कुशेश्वर पासवान (65) बुरी तरह घायल हो गए. कमला बलान नदी में 1987 के बाद पहली बार भूकंप […]

/रलगातार झटकों से खौफजदा हैं क्षेत्रवासीफोटो.तारडीह. लगातार भूकंप के झटकों से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. लोगों ने कई बार भूकंप के झटके महसूस किये. इसमें दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर राजाखरवार पंचायत के महीया गांव निवासी कुशेश्वर पासवान (65) बुरी तरह घायल हो गए. कमला बलान नदी में 1987 के बाद पहली बार भूकंप के तीव्र झटके के कारण दरार फटने से पानी निकलना शुरू हो गया. झटके महसूस होने के कारण सकरी से निर्मली जानेवाली सवारी गाड़ी को कमला बलान नदी पर इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी. कमला बलान नदी के दरार से पानी निकलते देखने के लिए लोगों में तांता लगा रहा. मालूम हो कि 1987 के भूकंप में भी कमला बलान नदी में ऐसे ही दरार फटी थी जिससे पानी निकला था. भूकंप के बार-बार आयेे झटके के कारण खौफजदा लोग घर के अंदर जाने से डर रहे हैं. बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि अभी तक जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. साथ ही सकतपुर थाना पुलिस ने भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं दी है. वैसे सैकड़ों घरों की दीवारों में दरार फट गयी हैं. क्षति के आकलन में प्रखंड प्रशासन जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें