बहेड़ी. वेतनमान को लेकर हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नियमित एवं टीइटी पास शिक्षक भी मैदान में कूद पड़े हैं. मध्य विद्यालय निमैठी में गुरुवार को नियोजित एवं टीइटी पास शिक्षकों की हुई संयुक्त बैठक में वेतनमान को लेकर पूर्ण रुप से पठन-पाठन ठप करने का निर्णय लिया गया. टीइटी संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि टीइटी उर्तीण शिक्षक भी आज से ही हड़ताल पर चले गये हैं. मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम अयोघ्या सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टीइटी संघ के इस आंदोलन में जुड़ जाने के कारण हम लोगों को काफी बल मिला है. सरकार को संविदा पर बहाल अन्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी वेतनमान देना पड़ेगा. इस बैठक में निमैठी संकुल के अलावा बकमंडल, पघारी, दिलावरपुर सहित अन्य संकुलों के नियोजित शिक्षकों के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से रंजीत कुमार दास ने भी विचार व्यक्त किया. अन्य वक्ताओं में शंभू कुमार साह, संतोष कुमार सिंह, शैलैन्द्र पासवान, मंजू देवी, विनोद सिंह, कंचन कुमारी आदि प्रमुख थी. वहीं दूसरी ओर हड़ताली शिक्षकों के एक गुट के प्रखंड सचिव रघुनाथ यादव ने 24 अप्रैल को बीआरसी पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की लिखित सूचना बीइओ को दी है. इस बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने नियोजित शिक्षकों के समर्थन में 24 अप्रैल को कलमबंद हड़ताल एवं 25 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है.
नियोजितों के समर्थन में आये नियमित शिक्षक
बहेड़ी. वेतनमान को लेकर हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नियमित एवं टीइटी पास शिक्षक भी मैदान में कूद पड़े हैं. मध्य विद्यालय निमैठी में गुरुवार को नियोजित एवं टीइटी पास शिक्षकों की हुई संयुक्त बैठक में वेतनमान को लेकर पूर्ण रुप से पठन-पाठन ठप करने का निर्णय लिया गया. टीइटी संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement