Advertisement
घरेलू गैस का कमर्शियल उपयोग
जिले में निबंधित हैं मात्र 860 व्यावसायिक उपभोक्ता दरभंगा : घरेलू उपयोग के रसोई गैस (एलपीजी) का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से शहर से ग्राम स्तर किया जा रहा है. यह कथन हमारा नहीं, बल्कि उपलब्ध आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. तमाम चौकसी के बावजूद जिला भर में संचालित 24 गैस एजेंसियों में से 20 […]
जिले में निबंधित हैं मात्र 860 व्यावसायिक उपभोक्ता
दरभंगा : घरेलू उपयोग के रसोई गैस (एलपीजी) का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से शहर से ग्राम स्तर किया जा रहा है. यह कथन हमारा नहीं, बल्कि उपलब्ध आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. तमाम चौकसी के बावजूद जिला भर में संचालित 24 गैस एजेंसियों में से 20 एजेंसियों के यहां मात्र 860 व्यावसायिक उपयोग के कनेक्शन रजिस्टर्ड है, जबकि व्यावसायिक उपयोग के बड़े-छोटे होटलों की संख्या हजारों में है.
लेकिन न तो एजेंसी और न ही प्रशासन व्यावसायिक उपयोग का सिलिंडर नहीं रखनेवालों पर शिकं जा कस रही है. फलत: सभी गैस एजेंसियों से प्रतिमाह सैकड़ों घरेलू उपयोग की सिलिंडर का उपयोग व्यावसायिक कार्यो में किया जा रहा है.
ग्रामीण वितरकों के यहां एक तो शहरी वितरण में सबसे कम 20
व्यावसायिक उपयोग के गैस सिलिंडरों के जारी किये जाने की स्थिति शहरी क्षेत्र में भी बदतर है. ग्रामीण वितरकों क ी तो पूछे ही नहीं. कहीं शून्य तो कहीं एक कनेक्शन जारी किये गये है. आंकड़ों में झांके तो शहरी क्षेत्र के वितरक चौधरी इंडेन के यहां व्यावसायिक उपभोक्ता सिर्फ 58 है, जबकि भारत पेट्रोलियम की एजेंसी जय दुर्गा गैस सर्विस ने 20 उपभोक्ता को व्यावसायिक कनेक्शन से जोड़ा है. इसी प्रकार एचपी गैस एजेंसी आरजे भवानी ने 33, सिंहवाड़ा के ओम गणपति इंडेन ने 30 व्यावसायिक कनेक्शन जारी किये हैं.
पार्टी में रसोई गैस सिलिंडर का उपयोग
इधर घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग करनेवालों में आम लोग भी है. किसी पार्टी में या घर में शादी ब्याह के वक्त कोई भी व्यावसायिक सिलिंडर का उपयोग नहीं करना चाहता. हर व्यक्ति घरेलू रसोई गैस की जुगाड़ में लगा रहता है. करीब 800 से 100 रुपये तक में घरेलू उपयोग की रसोई गैस उपलब्ध हो जाती है. जबकि व्यावसायिक गैस 1400 रुपये में मिल पाती है.
एजेंसी में है भरपूर स्टॉक
भले ही घरेलू उपयोग का रसोई गैस समय पर उपलब्ध न हो सके. लेकिन कमर्शियल गैस (व्यावसायिक गैस) ऑन डिमांड उपलब्ध है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गैस वितरकों के यहां यह आसानी से उपलब्ध है. प्रतिमाह उनके पास कनेक्शन से दोगुना तिगुना का स्टॉक उपलब्ध रहता है. वितरकों की माने तो जो ग्राहक व्यावसायिक गैस सिलिंडर चाहते है. उन्हे बस डिमांड नोट पर गैस उपलब्ध करा दी जायेगी.
व्यावसायिक की कीमत 1414
व्यावसायिक गैस की कीमत 1414 रुपये आइओसी ने रखी है. इस कीमत में खरीदार को 19 किलो गैस मिलती है. इस आपको इसके लिए एजेंसी को फोन कर आर्डर करनी है, और बतौर सिक्यूरिटी मनी 1900 रुपये जमा करने होंगे. चौधरी इंडेन के मालिक अभय चौधरी के मुताबिक शादी ब्याह के मौसम में व्यावसायिक गैस की डिमांड तीन गुना से भी अधिक होती है.
गोदावरी गैस सर्विस के रामांशकर सिंह ने कहा कि बड़े होटल व इंडस्ट्रियल उपयोग नहीं होने से खपत बढ़ने की संभावना भी नहीं है. आम दिनों में व्यावसायिक गैस की बिक्री नहीं होती है.
डिस्ट्रीब्यूटर का नाम घरेलू गैस कनेक्शन व्यावसायिक गैस कनेक्शन
1. नानक इंटरप्राइजेज आइओसी दरभंगा 27521 227
2. गोदावरी गैस सर्विस दोनार आइओसी दरभंगा 22432 115
3. जय दुर्गा गैस सर्विस भारत पेट्रोलियम दरभंगा 7549 20
4. आरजे भवानी एचपी लहेरियासराय 8871 33
5. सिंह कृष्णा इंडेन आइओसी जीरोमाइल दरभंगा 15387 22
6. चौधरी इंडेन आइओसी लहेरियासराय 18400 58
7. अमृत इंडेन आइओसी केवटी 4893 4
8. विजयराज गैस एजेंसी एचपी बहेड़ी 17290 25
9. ओम राधे एचपी जाले 11151 13
10.ओम गणपति इंडेन आइओसी सिंहवाड़ा 11071 30
11.देवीमां गैस सर्विस एचपी जाले 7999 0
12. जीवछ गैस सर्विस ब्रीटिश पेट्रोलियम घनश्यामपुर 6284 12
13. इंजीनियर गैस सर्विस आइओसी लहेरियासराय 24276 197
14.रहमानी इंडेन इंटरप्राइजेज आइओसी मनीगाछी 12524 17
15.सूरज भारत गैस एजेंसी ब्रिटिश पेट्रोलियम अलीनगर 5044 10
16.मल्हीपट्टी इंडेन ग्रामीण वितरक बहादुरपुर 2409 0
17. मां काली एचपी गैस उघरा 4911 8
18.रसियारी इंडेन ग्रामीण वितरक 4684 8
19.बेबी भारत गैस ग्रामीण वितरक बौराम 2558 6
20. जीबीएम इंडेन एजेंसी बेनीपुर 11731 52
21.महिनावा इंडेन ग्रामीण वितरक आइओसी बेनीपुर 1586 0
22. एम/एस नीलम भारत गैस ग्रामीण वितरक बहेड़ी 2363 1
23. एम/एस खान भारत गैस ग्रामीण वितरक जमालपुर 167 1
24. पंचोभ इंडेन ग्रामीण वितरक 1640 0
25. एम/एस माता दी इंडेन बिरौल दरभंगा 1528 1
कुल— 234269 860
सर्वाधिक व्यावसायिक गैस कनेक्शन नानक के पास
घरेलू उपयोग का सर्वाधिक कनेक्शन जारी करनेवाले नानक इंटरप्राइजेज के पास सबसे अधिक व्यावसायिक गैस कनेक्शन भी है.
घरेलू उपयोग के 27 हजार 521 तथा व्यावसायिक उपयोग के मात्र 227 कनेक्शन दर्ज है.
जबकि दूसरे नंबर पर इंजीनियर्स गैस सर्विस है. इनके यहां 24 हजार 276 घरेलू गैस कनेक्शन तथा 197 व्यावसायिक गैस कनेक्शन दर्ज है. तीसरे नंबर पर गोदावरी गैस सर्विस है इनके यहां 22 हजार 432 घरेलू तथा 115 व्यावसायिक गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं. अन्य 17 एजेंसियों के जिम्मे एक से लेकर 50 उपभोक्ता जुड़े हैं.
चल रहे हैं अवैध रीफिलिंग सेंटर
घरेलू गैस सिलिंडरों से रीफिल कर दो किलो और पांच किलो के छोटे सिलिंडर में रीफिलिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है. मनमानी कीमत लेकर घरेलू गैस सिलिंडर से रीफिल किया जा रहा है. मुख्य बाजार से लेकर गली मुहल्लों तक ऐसे अवैध धंधेबाज खुलेआम किल जायेंगे. यह घरेलू सिलिंडर कालाबाजार का है जो तिकड़म से हासिल कर कारोबारी रुपये बनाने में जुटे हैं. इस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है.
घरेलू सिलिंडर का हो रहा उपयोग
छोटे-बड़े व्यावसायिक होटलों व रेस्तरां सहित फु टपाथ पर ठेला लगाये चलंत होटलों पर भी धड़ल्ले से घरेलू सिलिंडर का उपयोग किया जाता है. इस पर आइओसी अधिकारियों की नजर पड़ती है.उनके पास चार से छह जिलों का जिम्मा है, लेकिन उनका विजिट भी होटलों के कमरों तक ही सीमित रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement