28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से एक की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर

दरभंगा : आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से जिले में काफी क्षति हुई है. आंधी के दौरान पेड़ एवं घर गिरने से डेढ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि डीएमसीएच में देर रात तक एंबुलेंस पर जख्मी हुए लोगों […]

दरभंगा : आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से जिले में काफी क्षति हुई है. आंधी के दौरान पेड़ एवं घर गिरने से डेढ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जबकि डीएमसीएच में देर रात तक एंबुलेंस पर जख्मी हुए लोगों का आना जारी था. जानकारी के अनुसार, दरभंगा शहरी क्षेत्र के साथ साथ कमतौल, तारडीह, केवटी, मनीगाछी समेत कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से जानमाल की क्षति होने की सूचना मिली है.
शहर के जेपी चौक पर घर का एस्बेस्टस गिरने से 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया जबकि लालबाग में घर का एस्बेस्टस गिरने से एक ही परिवार के सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में इम्त्याज अहमद की पत्नी अजमत हासमी, पुत्री सवा जमाल, अलिया, आतिया, मौसी नूजहत परवीन, नरगिस खातून शामिल हैं. इसी तरह मधुबनी के पंडौल थाना के सागरपुर निवासी प्रेमचंद तिवारी एवं उनकी पत्नी शकुंतला देवी को गंभीरावस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.जहां प्रेमचंद तिवारी की मौत हो गयी.
इसी तरह कमतौल थाना क्षेत्र के अहल्यास्थान में सेमल का पेड़ गिरने से शत्रुघ्न दास, अनुपी दास एवं उसका साला गंभीर रुप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोग भर्ती हो चुके हैं. इसमें अज्ञात वृद्ध की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें