22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- छात्रों ने सीखे अगरबत्ती बनाने के गुर

समान अवसर सेल के तत्वावधान में चल रहा कार्यशाला विषय विशेषज्ञ ने छात्रों को दी अगरबत्ती उद्योग से जुड़ी जानकारीफोटो- 1 व 2परिचय- अगरबत्ती बनाने के गुर सीखते छात्र एवं कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागीदरभंगा . लनामिवि में समान अवसर सेल के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रुप में मोरल […]

समान अवसर सेल के तत्वावधान में चल रहा कार्यशाला विषय विशेषज्ञ ने छात्रों को दी अगरबत्ती उद्योग से जुड़ी जानकारीफोटो- 1 व 2परिचय- अगरबत्ती बनाने के गुर सीखते छात्र एवं कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागीदरभंगा . लनामिवि में समान अवसर सेल के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रुप में मोरल एसोसिएशन ऑफ नेचर एंड सोसाइटी छपरा के अध्यक्ष देवेशनाथ दीक्षित ने प्रतिभागियों को अगरबत्ती उद्योग से जुड़ी जानकारियां दी. श्री दीक्षित ने इस कड़ी में समय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो समय की सदुपयोगिता को नहीं पहचानते वे गरीब और बेरोजगार रह जाते हैं. सकारात्मक सोच के साथ सुनियोजित ढंग से किये गये कार्यों को श्रेष्ठता अवश्य प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि उद्यमिता का गुण प्रत्येक व्यक्ति में होता है. जरुरत है इसे जाहिर करने की. उनके साथ आयी इंदु देवी ने प्रतिभागियों को अगरबत्ती बनाने का तरीका बताया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिंहा ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को भिन्न भिन्न तरह के व्यवसाय के माध्यमों की जानकारी प्राप्त होगी. वहीं मनरेगा के प्रशिक्षक अश्विनी कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को निरंतर कार्य करते रहने की सीख दी. विकास पदाधिकारी डा. केके साहु ने यूजीसी संपोषित समान अवसर सेल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन सेल की समन्वयिका डॉ लावण्य कीर्त्ति सिंह काव्या ने किया. कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग के डा. कनकाभ का व्याख्यान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें