दरभंगा के बिरौल में बोले शाहनवाज हुसैन
बिरौल (दरभंगा) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस देश के लोगों के बीच भ्रम फैला रही है. किसानों व मजदूरों के हित में यह विधेयक है. इसमें एक इंच भी भूमि किसानों से नहीं ली जायेगी. यदि ली भी जायेगी, तो सरकार जमीन का चार गुणा मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. सोमवार को उछटी गांव स्थित विनोद मिश्र के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.
श्री शाहनवाज ने कहा कि केन्द्र सरकार किसी भी कीमत पर देश के किसानों एवं मजदूरों के विरुद्ध कोई कदम उठाने नहीं जा रही है. यह कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों का दुष्प्रचार है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि इस दुष्प्रचार का करारा जवाब दें. उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव तक बिहार के सभी क्षेत्रों में घूमकर राज्य सरकार की नाकामियों व
केंद्र सरकार के बेहतर कार्यो को बताने का टास्क सौंपा है. बिहार की हर पंचायत में घूमेंगे. राजद, जदयू व अन्य पार्टियों के विलय पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है. कुछ दिन पहले तक जो एक दूसरे पर तीखा कटाक्ष कर रहे थे वहे आज गले मिलकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, बिहार की जनता को जातिवाद, धर्मवाद व क्षेत्रवाद में बांट कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रहे हैं. लोकसभा चुनाव में देशभर में विलय करने वाले नेताओं ने दुष्प्रचार किया था कि भाजपा की सरकार जब केन्द्र में बनेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे तो देश के मुसलमानों को भगा देंगे. अब इन नेताओं की बोलती बंद हो रही है.