22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज

ट्रक व बाइक जब्त, ट्रक चालक फरारबहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर देकुली मोड़ के समीप शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि देर रात ट्रक नंबर (बीआर 06 जी-6360 एवं मोटरसाइकिल नंबर (बीआर 38 एच 2455) जब्त कर लिया गया है. इस […]

ट्रक व बाइक जब्त, ट्रक चालक फरारबहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर देकुली मोड़ के समीप शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि देर रात ट्रक नंबर (बीआर 06 जी-6360 एवं मोटरसाइकिल नंबर (बीआर 38 एच 2455) जब्त कर लिया गया है. इस मामले को लेकर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकोहवा गांव निवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 106/15 दर्ज किया गया है. अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि अललपट्टी स्थित राजपूत कॉलोनी के रामबालक यादव शनिवार को अपने पैतृक गांव हसनपुर से दरभंगा आ रहे थे. देकुली मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही श्री यादव की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें