23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला मुआवजा, हो जायेंगे बरबाद

परिचर्चा में किसानों ने कहा अलीनगर. बेमौसम बरसात से किसानों की जबरदस्त क्षति हो रही है. इस क्षति को लेकर वे मुआवजे की उम्मीदें संजाये हुए हैं. गत 17 अप्रैल की शाम करीब आधा घंटा के मुसलधार बारिश ने खेत में लगे व कटे एवं थ्रेसरिंग के लिए जमा हुए गेहूं को बराबर करके रख […]

परिचर्चा में किसानों ने कहा अलीनगर. बेमौसम बरसात से किसानों की जबरदस्त क्षति हो रही है. इस क्षति को लेकर वे मुआवजे की उम्मीदें संजाये हुए हैं. गत 17 अप्रैल की शाम करीब आधा घंटा के मुसलधार बारिश ने खेत में लगे व कटे एवं थ्रेसरिंग के लिए जमा हुए गेहूं को बराबर करके रख दिया. इससे पहले भी 12 अप्रैल को तेज हवा व ओलावृष्टि के साथ हुए बारिश में फसल का काफी नुकसान हुआ था. इस नुकसान से चिंतित किसान फसल क्षति मुआवजा की मांग सरकार से कर रहे हैं. तुलापट्टी के किसान मिश्री यादव, श्यामपुर के रामअवतार यादव, असकौल के मो तमन्ने गुरुजी, नभरपट्टी के अनिल झा, बैजनाथ यादव, रिजवान आलम, शमीम अख्तर आदि ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद ने गरौल, लहटा एवं तुमौल गांव में पहुंचकर फसल क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया. वह प्रखंड के अन्य गांवों में भी यह कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें