जाले/सिंहवाड़ा : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रहने सेे विद्यालयों में ताले झूल रहे हैं़ विद्यालयों में नियोजित शिक्षको ने शुक्रवार को भी पठन-पाठन को ठप कर दिया़ कई विद्यालयों में ताला भी लगा दिया़ जाले में संघ के नेता नजमुल हक और सिंहवाड़ा के प्रणय कुमार ने हड़ताल के शत प्रतिशत सफल होने का दावा किया है़ आंधी पानी ने उड़ाया किसानों की नींद जालेे/सिंहवाड़ा .
शुक्रवार की शाम आंधी के साथ हुई बारिश ने किसानों की परेशानी और अधिक बढ़ा दी है़ आंधी पानी ने खेतों से गेहूं के दाने को समेटने में किसानों को अब कोई दूसरा रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है़ मौसम साफ होते ही कटनी एवं दौनी में लग गये थे़ लेकिन ज्योंही दोपहर बाद से आसमान में बादल मंडराने लगे कि यह देख किसानों के होश उड़ने लगे़
अनेकों किसानों के पसही खेतों में पड़ी हुई है़ नरौछ के अभिनव किसान राघवेंद्र प्रसाद, जाले के किसान प्रेम कुमार धीर, चंदौना के राज किशोर मिश्र, ब्रह्मपुर के रजत कुमार ठाकुर, लतराहा के सत्य नारायण पूर्वे आदि किसानों का कहना है कि अगर बीच-बीच में मौसम इस तरह करवट बदलता रहे तो गेहूं का एक भी दाना खेतों से निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा़ इस तरह से किसान दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे.