दरभंगा : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाकपा माले कार्यकत्र्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर अंचलों पर धरना प्रदर्शन किया. भूमिहीनो को बासभूमि देने, ख्ेाती की जमीन मुहैया कराने, बकायेदारों का पंजीकरन करने सहित अन्य मांगों को लेकर अंचल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने माले नेता बालेश्वर पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
बहादुरपुर अंचल पर का नेतृत्व अभिषेक कुमार ने किया. कार्यक्रम मे नंदलाल ठाकुर, गणोश महतो, जंगी यादव, सुरेश पासवान, गोपाल मंडल आदि ने संबोधित किया.
वहीं अलीनगर अंचल मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बिहार सरकार पर गरीबो को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि माले गरीबों की हकमारी नहीं होने देगी. इधर सदर प्रखंड इकाई के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की जमीन छिनने का काम हो रहा है. पंचायतों में राशि का गोलमाल मिली भगत से किया जा रहा है.
राशन किरासन से गरीब वंचित हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व सदर प्रखंड सचिव अशोक पासवान ने किया. इस मौके पर हुई सभा में प्रो. कल्याण भारती, सुरेश यादव, रामअवतार मंडल, सूर्यनारायण शर्मा, शनिचरी देवी, सीमा देवी आदि ने संबोधित किया. जाले .
प्रखंड मुख्यालय पर वृहस्पतिवार को अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेमस के कार्यकत्र्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया़ इसमें भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिसमल जमीन, पर्चाधारियों को दखल-कब्जा, सरकारी जमीन पर बसे बीपीएलधारियों को बासगित परचा, बटाईदार किसानों को पहचान पत्र,अहियारी दक्षिणी पंचायत के महादलित टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण एवं उसमें आंगनबाड़ी की स्वीकृति करवाने, भाकपा माले नेता बालेश्वर पासवान के हत्या के आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर प्धरना प्रदर्शन किया गया़