28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- पेंशनांतर के भुगतान को लेकर वीसी से मिला शिष्टमंडल

वीसी ने 10 दिनों के अंदर यथा संभव भुगतान का दिया निर्देशदरभंगा . स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स एवं नन टीचिंग इमप्लाइज के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने बुधवार को लनामिवि कुलपति डा. साकेत कुशवाहा से मिलकर सरकार से पेंशनांतर मद में प्राप्त 41,80,62,982 रुपये के अभी तक भुगतान नहीं होने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए […]

वीसी ने 10 दिनों के अंदर यथा संभव भुगतान का दिया निर्देशदरभंगा . स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स एवं नन टीचिंग इमप्लाइज के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने बुधवार को लनामिवि कुलपति डा. साकेत कुशवाहा से मिलकर सरकार से पेंशनांतर मद में प्राप्त 41,80,62,982 रुपये के अभी तक भुगतान नहीं होने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए वार्त्ता की. वार्त्ता में विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. कुशवाहा, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह, कॉलेज निरीक्षक डा. अजित कुमार चौधरी, पेंशन पदाधिकारी प्रो. एसएम जफर, वित्तीय परामर्शी एमआर मालाकार, वित्त पदाधिकारी केशव कुमार व बजट ऑफिसर अशोक कर्ण ने भाग लिया. फोरम के अध्यक्ष डा. रमानंद ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में महासचिव डा. हरिनारायण सिंह के अलावा प्रो. राजनंदन यादव, डा. आइसी वर्मा एवं प्रो. देवेंद्र प्रसाद शामिल थे. काफी विमर्श एवं कागजातों के अध्ययन के बाद कुलपति डा. कुशवाहा ने वित्त व पेंशन विभाग को सरकार से प्राप्त 41.80 करोड़ में जितने प्रतिशत तक पेंशन अंतर का भुगतान संभव है, उतना भुगतान 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विज्ञप्ति जारी कर महासचिव डा. सिंह ने बताया कि अनुमानित गणना के अनुसार इसमें 54 प्रतिशत तक भुगतान हो जायेगा. शेष छह प्रतिशत के लिए सरकार से प्राप्त राशि की जांच करने और बाद में इसका भुगतान किये जाने की बात कही गयी. वार्त्ता में कुलपति के साकारात्मक पहल व निर्देश के लिए सदस्यों ने धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें