Advertisement
11 मिलरों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
दरभंगा : देर शाम हुई एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार ने दो वित्तीय वषों के दौरान करोड़ों की राशि का गबन करनेवाले ग्यारह मिलरों पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जिला प्रबंधक श्री कुमार के मुताबिक प्राथमिकी में 2011-12 के तीन मिलरों और वर्ष 2012-13 के आठ मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी […]
दरभंगा : देर शाम हुई एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार ने दो वित्तीय वषों के दौरान करोड़ों की राशि का गबन करनेवाले ग्यारह मिलरों पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जिला प्रबंधक श्री कुमार के मुताबिक प्राथमिकी में 2011-12 के तीन मिलरों और वर्ष 2012-13 के आठ मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
उन्होंने कहा कि डीएम कुमार रवि के निर्देश पर उन्होंने इन मिलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है.एसएफसी के धान की रकम गबन कर रखने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नया नहीं है.
पूर्व में भी धन दबाकर रखने वाले छह राइस मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. अब 08 नये बकायेदारों पर भी एसएफसी ने 28 करोड़ से अधिक की राशि वसूलने के लिए एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है. इन मिलरों को प्राप्त धान के बदले एसएफसी को चावल देना था जो उन्होंने नहीं दिया. इसमें तीन मिलर ऐसे हैं, जिन पर दोनों वित्तीय वर्ष में राशि गबन का मामला बनता है.
इस प्राथमिकी के बाद क्या स्थिति बनती है, यह देखना दिलचस्प होगा. गौरतलब हो कि पूर्व के एसएफसी जिला प्रबंधक रंजना कुमारी के समय से यह मामला चल रहा है. हाल के दिनों में सरकार ने ऐसे मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्रवाई के लिए डीएम को निर्देश दिये थे.
कुल आठ मिलरों पर बाकी है 28 करोड़ रुपये
वित्तीय वर्ष 2012-13 में धान से चावल बनाकर नहीं देने और एसएफसी का बकाया रखने वालों में जिले के आठ बड़े मिलरों पर 28 करोड़ से अधिक की राशि लंबित है.
इसमें सर्वाधिक जगदम्बा फुड सेंटर सुरहाचट्टी पर 13.70 करोड़ रुपये, खैरा बहादुरपुर के सत्यम राइस मिल पर 6.75 करोड़ रुपये, दोनार स्थित गणोश फुड प्रोसेसिंग पर 2.67 करोड़, भवानी राइस मिल पर 1.48 करोड़, दोनार स्थित आनंद इंडस्ट्रिज पर 1.36 करोड़, बिरौल के गोपाल इंडस्ट्रीज पर 1.4 करोड़, बेला स्थित यूके इंडस्ट्रीज पर 89.88 लाख तथा दोनार स्थित दुर्गा एग्रोनोमी पर 51.65 लाख रुपये की राशि बकाया हे.
इसके अलावा वर्ष 2011-12 के बचे तीन जगदम्बा फुड सेंटर, संजीवनी इंडस्ट्रीज और गोपाल इंडस्ट्रीज पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी. वित्तीय वर्ष 2011-12 के छह बकायेदार मिलरों पर पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है.
यह जानकारी देते हुए एसएफसी जिला प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि इसमें बहादुरपुर के सत्यम राइस मिल पर 1.53 करोड़, पटना के ओम श्री ग्रामोदय पर 20.81 लाख, दोनार स्थित दुर्गा एग्रोनामी पर 10.64 लाख, सुमन राइस मिल दरभ्ांगा पर 7.90 लाख, बेला के किसान राइस मिल पर 5.90 लाख और गणोश फुड प्रोसेसिंग दोनार के उपर 12.90 लाख रुपये की बकाया राशि है. इस सबों पर पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. वहीं एसएफसी, प्रबंधक ने बताया कि अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर बैठा हूं. प्रक्रिया जारी है. डीएम खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. केस के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement