19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रअष्टयाम शुरू, मां श्यामा के दिगम्बरा स्वरूप का पूजन आज

/रफोटो संख्या- 19परिचय- अष्टयाम में सम्मिलित डॉ ममता ठाकुर व अन्य दरभंगा: माधवेश्वर परिसर अवस्थित भगवती श्यामा मंदिर में मंगलवार के अपराह्न अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. यह बुधवार अपराह्न तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष में एक बार मां श्यामा के दिगम्बरा स्वरूप का पूजन होता है. मिथिला में मनाये जाने वाले जूड़शीतल पर्व के […]

/रफोटो संख्या- 19परिचय- अष्टयाम में सम्मिलित डॉ ममता ठाकुर व अन्य दरभंगा: माधवेश्वर परिसर अवस्थित भगवती श्यामा मंदिर में मंगलवार के अपराह्न अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. यह बुधवार अपराह्न तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष में एक बार मां श्यामा के दिगम्बरा स्वरूप का पूजन होता है. मिथिला में मनाये जाने वाले जूड़शीतल पर्व के मौके पर भगवती के दिगम्बरा स्वरूप में विशेष रूप से मंगाये गये गंगाजल से स्नान कराया जाता है. पूरे दिन माता दिगम्बरा रूप में ही रहती हैं. माता के इस रूप की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इससे एक दिन पूर्व अष्टयाम का शुभारंभ होता है. इसी कड़ी में अष्टयाम शुरू हुआ. मां श्यामा नामधुन अष्टयाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, श्रद्धालुओं ने माता से अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद लिया. मौके पर डॉ ममता ठाकुर ने नामधुन मंत्र जाप शुरू किया. अष्टयाम में डॉ सुषमा झा, विभा झा, नीलम देवी, नर्गिस देवी, मयंक कुमार झा आदि प्रमुख थे. इस आयोजन में न्याय समिति के सह सचिव श्रीपति त्रिपाठी, डॉ राजेश्वर पासवान, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ बौआनंद झा, गोपाल उपाध्याय, उदय शंकर मिश्र, एमएन पाठक, रामनारायण मिश्र, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रात: नौ बजे से भक्तगण माता के दिगम्बरा स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे. इससे पूर्व मंदिर के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय के पूजन व संकल्प के साथ अष्टयाम प्रारंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें