आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 को बंटना है टीएचआर दरभंगा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 अप्रैल को टीएचआर का वितरण कहीं आवंटन के अभाव में तो कहीं शिक्षकों की हड़ताल की वजह से प्रभावित होगा. कहीं बैंक से राशि की निकासी नहीं होने से वितरण तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी गयी है. टीएचआर वितरण की बाबत पूछे जाने पर यह स्थिति सामने आयी है. इस मुद्दे पर मिली जानकारी के मुताबिक जिला के सिंहवाड़ा, केवटी, अलीनगर, बहादुरपुर, किरतपुर, तारडीह, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी परियोजना से जुड़े सभी आंगनबाड़ी कंेद्रों पर टीएचआर का वितरण होगा. जबकि दरभंगा सदर, बिरौल और मनीगाछी परियोजना में राशि और शिक्षकों के हड़ताल के कारण कुछ केंद्रों पर वितरण का कार्य प्रभावित होगा. जबकि राशि नहीं मिल पाने की वजह से घनश्यामपुर व ग्रामीण परियोजना में 22 को टीएचआर का वितरण होगा. यहां नहीं बंटेगा टीएचआर विभाग से आवंटन नहीं मिल पाने की वजह से जाले, बहेड़ी, बेनीपुर, हनुमाननगर और हायाघाट परियोजना में टीएचआर 15 को नहीं वितरित होगा. डीपीओ नंद किशोर साह ने बताया कि यह स्थिति आवंटन नहीं मिलने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि जहां राशि की निकासी नहीं हुई है वहां 22 को टीएचआर बंटेगा. उन्होंने बताया कि मनीगाछी के 135 और बिरौल के नौ केंद्रों पर राशि अभाव और शिक्षकों के हड़ताल से वितरण प्रभावित होगा.
BREAKING NEWS
कहीं आवंटन नहीं तो कहीं हड़ताल से प्रभावित होगा वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 को बंटना है टीएचआर दरभंगा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 अप्रैल को टीएचआर का वितरण कहीं आवंटन के अभाव में तो कहीं शिक्षकों की हड़ताल की वजह से प्रभावित होगा. कहीं बैंक से राशि की निकासी नहीं होने से वितरण तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी गयी है. टीएचआर वितरण की बाबत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement