22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवट को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा : भंडारी

/रफोटो-25परिचय- सभा को संबोधित करते केवट समाज के राष्ट्रीय महामंत्री काशीनाथ भंडारीदरभंगा . केवट जाति को भी मिले अनुसूचित जाति का दर्जा मिलनी चाहिए. इसके बिना इस समुदाय का विकास संभव नहीं है. उक्त बातें रविवार क ो बेनीपुर में आयोजित अखिल भारतीय केवट (क्योट) कल्याण समिति बेनीपुर द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते समिति […]

/रफोटो-25परिचय- सभा को संबोधित करते केवट समाज के राष्ट्रीय महामंत्री काशीनाथ भंडारीदरभंगा . केवट जाति को भी मिले अनुसूचित जाति का दर्जा मिलनी चाहिए. इसके बिना इस समुदाय का विकास संभव नहीं है. उक्त बातें रविवार क ो बेनीपुर में आयोजित अखिल भारतीय केवट (क्योट) कल्याण समिति बेनीपुर द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते समिति के राष्ट्रीय महामंत्री काशीनाथ भंडारी ने कही. उन्होंने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिहार के 70 लाख के वट जाति के लोग आर्थिक, शैक्षणिक सामाजिक, सामाजिक सेवा, राजनीति आदि क्षेत्र में उपेक्षित बना हुआ है. जनसंख्या के आधार पर उपरोक्त सभी क्षेत्रों में उक्त जाति का समुचित सहभागिता दिलाने की मांग बिहार सरकार से किया है. इसके लिए उन्होंने समुदाय के लोगों से एकजुट हो संघर्ष कर आगे बढ़ाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता श्रीप्रसाद कामत तथा मंच संचालन महेंद्र कांति एवं सुजीत कामत ने किया. इस दौरान नारायण भंडारी, जय प्रकाश चौधरी, देवकांत कामत, संजीत कामती, अंगद कामती, लक्ष्मण कांति, शैलेंद्र कांति, दिनेश कांति आदि ने संबोधित करते हुए जाति के उत्थान के लिए एक जुट हो संघर्ष करने पर बल दिया. वहीं संयोजक महेंद्र कांति ने सभा में उपस्थित सदस्यों से आभार प्रकट करते हुए संघर्ष कर अधिकार लेने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें