कुशेश्वरस्थान. स्थानीय भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी ने शनिवार को पारो गांव के अग्निपीडि़त परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. विधायक श्री हजारी ने अगलगी के शिकार हुए ग्यारह परिवारों के परिजनों से मिलकर आपदा के घड़ी में धैर्य व साहस से काम लेे की बात कही. वहीं सीओ से मोबाइल पर बात कर सभी पीडि़तों को सरकारी मापदंड के अनुरूप सहायता देने की बात कही. अग्निपीडि़तों को मिला अनुदान कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के पारो गांव के अग्निपीडि़त परिवारों के बीच अंचल मुख्यालय में शनिवार को सीओ हेमंत कुमार झा के नेतृत्व में सरकारी अनुदान का वितरण किया गया. इसमें 11 पीडि़त परिवारों के बीच एक-एक क्विंटल खाद्यान्न, एक-एक पॉलीथिन तथा 4700-4700 रुपये नकद अनुग्रह अनुदान राशि दिया गया. साथ ही सीओ श्री झा ने पीडि़तों को राहत आपदा कोड के अनुरूप मिलने वाली अन्य सरकारी सहायता के लिए जिला आपदा विभाग को लिखे जाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीआइ भास्कर कुमार मंडल, नाजिर सूरज राम, राजस्व कर्मचारी कमल नारायण यादव मौजूद थे.
अग्निपीडि़तों से मिले विधायक
कुशेश्वरस्थान. स्थानीय भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी ने शनिवार को पारो गांव के अग्निपीडि़त परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. विधायक श्री हजारी ने अगलगी के शिकार हुए ग्यारह परिवारों के परिजनों से मिलकर आपदा के घड़ी में धैर्य व साहस से काम लेे की बात कही. वहीं सीओ से मोबाइल पर बात कर सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement