Advertisement
‘नामांकन से पूर्व सोचें क्यों चाहिए डिग्री’
दरभंगा : किसी कोर्स में नामांकन से पूर्व छात्रों को यह निर्णय करना होगा कि वे डिग्री क्यों ले रहे हैं. आज स्थिति यह है कि छात्र कोर्स का चयन पहले करते हैं और कैरियर बाद में सोचते हैं. छात्रों को यह समझना होगा कि उनके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खुले हुये हैं. लनामिवि […]
दरभंगा : किसी कोर्स में नामांकन से पूर्व छात्रों को यह निर्णय करना होगा कि वे डिग्री क्यों ले रहे हैं. आज स्थिति यह है कि छात्र कोर्स का चयन पहले करते हैं और कैरियर बाद में सोचते हैं.
छात्रों को यह समझना होगा कि उनके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खुले हुये हैं. लनामिवि के पीजी संगीत व नाट्य विभाग में बुधवार को समान अवसर सेल के तत्वावधान में सात दिनों तक चलने वाले विशेष लेर सीरीज के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने अपने संबोधन में यह बातें कही.
बतौर संसाधन पुरुष अपने व्याख्यान में डा. कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता के गुर बताते हुए कहा कि छात्र संभावनाओं की तलाश केवल नौकरी के माध्यम से ही नहीं करें. कैरियर के आयामों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कैरियर के दो आयाम हैं. या तो आप जॉब सीकर बन सकते हैं या जॉब प्रोवाइडर. अगर जॉब सीकर बनना है तो जिस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उसे पूरी लगन के साथ करें. क्योंकि डिग्री आपको जाब तक पहुंचा जरूर सकती है, पर चयन आपके ज्ञान के आधार पर ही हो सकता है. इसके साथ ही आपका आत्मविश्वास, जवाब देने का तरीका एवं पारदर्शिता सफलता के लिए ज्ञान से कम महत्वपूर्ण नहीं होते.
डा. कुशवाहा ने छात्रों से जाब सीकर की अपेक्षा जॉब प्रोवाइडर बनने पर बल देते हुए कहा कि दया से आप निर्वाह कर सकते हैं प्रगति नहीं.
डॉ कुशवाहा ने छात्रों से एकाग्रचित्त होकर कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि पिछड़ापन केवल एक मानसिकता है. आज के दौर में यह असफलता का कारण नहीं बन सकता. हालांकि समाज के कुछ तबके को आज भी संभावनाएं तलाशनी पड़ती है. इसी परिप्रेक्ष्य में यूजीसी ने समान अवसर सेल की शुरूआत की. सेल के माध्यम से ऐसे तबकों के छात्रों को संभावनाओं के नजदीक लाने का प्रयास किया जाता है.
उन्होंने सेल के अधिकारियों से कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करने की अपील करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए सेल के परामर्शदातृ समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण प्रसाद, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ हनीफ मो अनीस, विकास पदाधिकारी डा. केके साहु, छात्र कल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिन्हा व कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने समान अवसर सेल के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेल की मेम्बर सेक्रेटरी डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने बताया कि लेर सीरीज में संसाधन पुरुष के रूप में मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज के संस्कृत शिक्षक डॉ संगीता अग्रवाल, समस्तीपुर के आरएनएआर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो सरदार अरविंद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सत्य नारायण चौधरी, डब्ल्यूआइटी निदेशक डॉ प्रभावती, बीएचयू के प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ एचपी माथुर एवं प्रोवीसी प्रो सैयद मुमताजुद्दीन छात्रों को व्याख्यान देंगे.
संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं के समूहगान से शुरू कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान की प्रस्तुति से हुआ. अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन संगीत विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पम नारायण ने किया. इस अवसर पर विवि के कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. लेर सीरीज का समापन 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर किया जायेगा.
बागमती हॉस्टल में छात्रों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू
कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने अपने संबोधन में बताया कि नवनिर्मित बागमती छात्रवास में कोशी छात्रवास के छात्रों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि गंडक छात्रवास के छात्रों को भी बागमती छात्रवास में शिफ्ट कर कोशी के साथ ही गंडक का जीर्णाेद्धार कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इधर डीएसडबलू व डा.के पी सिन्हा ने बताया कि कोशी छात्रवास के वैध छात्रों को बागमति में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement