17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट के लिए छात्रों ने किया अनशन

दरभंगा : एसएम जहीर आलम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बहेड़ा के बीएड सत्र 2013-14 के परीक्षाफल प्रकाशन नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को कॉलेज के छात्रों ने लनामिवि स्थित धरना स्थल पर अनशन किया. छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन उच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर रहा है. उच्च न्यायालय के 29 मई […]

दरभंगा : एसएम जहीर आलम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बहेड़ा के बीएड सत्र 2013-14 के परीक्षाफल प्रकाशन नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को कॉलेज के छात्रों ने लनामिवि स्थित धरना स्थल पर अनशन किया. छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन उच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर रहा है. उच्च न्यायालय के 29 मई 2014 के आदेश के आलोक में कॉलेज के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं सीडब्ल्यूजेसी 9323/14 में 17 मार्च 2015 को उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षाफल प्रकाशित करने के आदेश के बाद भी विश्वविद्यालय परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं कर रहा है. इसे लेकर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं छात्रों का शिष्टमंडल विवि प्रशासन से अनुरोध क र चुका है. बावजूद इसके परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं किये जाने पर बाध्य होकर अनशन पर बैठना पड़ा. छात्रों ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव एवं डीएसडब्ल्यू डा. केपी सिंहा ने अनशनकारी छात्रों से वार्ता की. वार्ता में आश्वासन दिया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद तीन दिनों में परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जायेगा. छात्रों ने बताया कि तीन से चार दिनों के अंदर यदि छात्रहित में निर्णय नहीं लिया गया तो पुन: विवि मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन एवं सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा. जिसकी जबावदेही विवि प्रशासन की होगी. इधर इस संदर्भ में पूछे जाने पर परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने छात्रों द्वारा बताये गये समयसीमा का खंडन करते हुए कहा कि वार्ता में छात्रों को यह आश्वासन दिया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद न्यायासंगत निर्णय लिया जायेगा. बहरहाल छात्रों का अनशन समाप्त हो चुका है.
एमएड के पुनमरूल्यांकित परीक्षाफल अनशन
दरभंगा : डा. जाकिर हुसैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एमएड परीक्षा सत्र 2013-14 के पुनर्मूल्यांकित परीक्षाफल प्रकाशन की मांग को लेकर छात्र जदयू कार्यकत्र्ताओं ने बुधवार को लनामिवि स्थित धरनास्थल पर अनशन किया.
अनशनकारियों का कहना था कि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में व्यापक तौर पर अनियमितता बरती गयी थी. विवि ने 31 अगस्त 2014 को परीक्षाफल प्रकाशित किया था. 4 दिसंबर 2014 को छात्र जदयू के मो. कलाम के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कुलपति को अनियमितता संबंधी लिखित जानकारी सौंपी थी. जिस पर कोई विचार नहीं किया गया. पुन: 10 सितंबर 2014 को कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 12 सितंबर 2014 को आमरण अनशन की घोषणा की गयी.
13 सितंबर 2014 को कुलपति डा. कुशवाहा ने धरनास्थल पर छात्रों से वार्ता की जिसमें 34 छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं पुनमरूल्यांकन करवाकर परीक्षाफल प्रकाशित कराने के लिए परीक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलायी गयी. बैठक में विषय विशेषज्ञों से उत्तरपुस्तिकाओं क ी जांच कराकर पुनमरूल्यांकित परीक्षाफल प्रकाशित करने की बात कही गयी. साथ ही कुलपति के आदेश पर कॉलेज में भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया गया.
हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. इधर कुलपति के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डा. केपी सिंहा, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, आदि ने अनशनकारियों से वार्ता की. जिसमें एक सप्ताह में परीक्षाफल प्रकाशित करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद अनशन समाप्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें