दरभंगा : सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बुधवार को अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
सिटी एसपी ने समीक्षा के दौरान अवैध शराब कारोबारियों, जुआ अड्डों एवं समाज में अशांति फैलाने की मंशा रखने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को भी कहा. पिछले महीने दिये गये फार्मेट के आधार पर समीक्षा करते हुए केवटी, बहादुरपुर, फैकला ओपी एवं हायाघाट थाना का परफोरमेंस बढ़िया रहा है.जबकि अन्य थाना की स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती है. इधर,अम्बेदकर सभागार में सिटी एसपी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी.
भूमि विवाद से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि डीसीएलआर एवं सीओ के साथ सामंजस्य स्थापित कर इस मामले को तेजी से निपटायें. सीओ एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रुप से कार्रवाई करेंगे. वहीं अमीनों के मानदेय बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया गया है. बैठक में डीसीएलआर, सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित सीओ व अमीन मौजूद थे.