25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समृद्ध व उन्नत राष्ट्र निर्माण लक्ष्य

स्थापना दिवस समारोह में विधायक ने कहा फोटो-8परिचय- चौगमा में झंडोतोलन करते विधायक गोपालजी ठाकुरबेनीपुर . भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी दल है जो सुदृढ़, समृद्ध एवं स्वावलंबी राष्ट्र के रुप में भारत निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह बातें एक अप्रैल से छह अप्रैल तक चल रहे पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार […]

स्थापना दिवस समारोह में विधायक ने कहा फोटो-8परिचय- चौगमा में झंडोतोलन करते विधायक गोपालजी ठाकुरबेनीपुर . भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी दल है जो सुदृढ़, समृद्ध एवं स्वावलंबी राष्ट्र के रुप में भारत निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह बातें एक अप्रैल से छह अप्रैल तक चल रहे पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को आयोजित पार्टी झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने चौगमा के बूथ संख्या 90-91 पर कही. श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को विश्व के महान शक्ति के रुप में स्थापित करने तथा विश्व शांति एवं न्याय युक्त अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को स्थापित करने के लिए विश्व के विभिन्न राष्ट्रों में अपनी प्रभावशाली भूमिका निर्वहन करने में सहायक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि एकात्मक मानव वाद पार्टी का मूलमंत्र है. ताकि गांधी वाद ी दृष्टिकोण के अनुरुप शोषणमुक्त समता मूलक समाज की स्थापना हो. पार्टी सर्वधर्म संभाव मूल्यों पर आधारित राजनीति और आर्थिक विकेंद्रीकरण में विश्वास करती है. इधर इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मायापुर चौक पर भी कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इस दौरान श्री ठाकुर ने आगामी 14 अप्रैल को पटना में आयोजित कार्यकर्त्ता रैली में प्रति बूथ 5-5 कार्यकर्त्ताओंं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया. इस दौरान नगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष रामफल मिश्र, मायानंद झा, नगर महामंत्री राजीव झा, सोनू ठाकुर, मनोज कुमार झा मुन्ना, अशोक ठाकुर, महेश झा, नेती राम, संजीव कुमार झा, संतोष झा आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें