27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के हड्डी रोग विशेषज्ञ ने किया जांच

आई बी स्मृति में हुआ परीक्षणफोटो-6परिचय- मरीजों को देखते पटना से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एसएस झादरभंगा . दिग्घी पश्चिम स्थित आई बी स्मृति आरोग्य संस्थान में शनिवार को हड्डी रोग से पीडि़त मरीजों का परीक्षण किया गया. मरीजों की जांच महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल पटना के निदेशक डा. एसएस झा (हड्डी रोग विशेषज्ञ सह […]

आई बी स्मृति में हुआ परीक्षणफोटो-6परिचय- मरीजों को देखते पटना से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एसएस झादरभंगा . दिग्घी पश्चिम स्थित आई बी स्मृति आरोग्य संस्थान में शनिवार को हड्डी रोग से पीडि़त मरीजों का परीक्षण किया गया. मरीजों की जांच महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल पटना के निदेशक डा. एसएस झा (हड्डी रोग विशेषज्ञ सह जोड़ प्रत्यारोपन सर्जन) ने किया. दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी तथा अन्य जिलों से पहंुचे 42 मरीजों को देखकर डा. झा ने आवश्यक सलाह दिया. उन्होंने घुटने के दर्द से पीडि़त सात मरीजों को प्रत्यारोपन की बात कही. आरोग्य संस्थान के निदेशक डा. एमके शुक्ला ने बताया कि डा. झा के आगमन एवं परीक्षण से मिथिला क्षेत्र के कई मरीजों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि डा. झा के इलाज से आये सभी मरीज संतुष्ट है तथा लोगों के आग्रह पर भविष्य में उन्हें बुलाकर मरीजों का परीक्षण कराया जायेगा. मौके पर डॉ रामअशीष यादव, डॉ तवरेज, डॉ इरशाद आलम, डॉ फैयाद राशिद, चंदन कुमार, राजेंद्र कु मार यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें