कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक दिये कई निर्देशफोटो-14परिचय- अधिकारियों के साथ बैठक करते वीसी डा. साके त कुशवाहादरभंगा . लनामिवि के नैक निरीक्षण का समय ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, विवि प्रशासन की गंभीरता भी बढ़ती जा रही है. दो दिनों के अवकाश के बाद विवि के खुलते ही शनिवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने विवि के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से नैक की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. नैक टीम के समक्ष बेहतर प्रस्तुति एवं विवि को उच्चतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए नैक के विभिन्न मापदंडों पर विचार विमर्श किया गया. नैक के मानकों के अनुरूप समय से पूर्व सारी तैयारियों को संपन्न करने को लेकर कुलपति डॉ कुशवाहा ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. वहीं विभिन्न अधिकारियों से सुझाव पर चर्चा हुई. छात्र कल्याणाध्यक्ष सह प्रभारी कुलसचिव डॉ केपी सिन्हा ने बताया कि बैठक में नैक निरीक्षण को लेकर बजट पर भी चर्चा की गयी. अवकाश पर होने के कारण प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन बैठक में शामिल नहीं हो सके. वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, वित्त पदाधिकारी के शव कुमार, डीआर वन डॉ अजय मिश्रा, भू-संपदा पदाधिकारी डॉ हरेराम मंडल सहित विवि के कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.
कैंपस- नैक को लेकर कुलपति ने अधिकारियों संग दिया विमर्श
कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक दिये कई निर्देशफोटो-14परिचय- अधिकारियों के साथ बैठक करते वीसी डा. साके त कुशवाहादरभंगा . लनामिवि के नैक निरीक्षण का समय ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, विवि प्रशासन की गंभीरता भी बढ़ती जा रही है. दो दिनों के अवकाश के बाद विवि के खुलते ही शनिवार को कुलपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement