वैदेही आरक्षण केंद्र पर यात्रियों ने किया हंगामाआरपीएफ को स्थिति संभालने में छूटे पसीने दरभंगा. एक अप्रैल से अग्रिम आरक्षण टिकट की अवधि विस्तार का नियम लागू होते ही बुधवार को दरभंगा जंकशन अवस्थित आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. टिकट की चाह में पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान काफी देर तक केंद्र पर अफरा-तफरी का आलम बना रहा. उल्लेखनीय है, बजट में हुई घोषणा के तहत अग्रिम आरक्षण की अवधि 60 दिन से 120 दिन एक अप्रैल से बढ़ा दिया गया. इसके लागू होते ही लोगों का हुजूम आरक्षण केंद्र पर उमड़ पड़ा. यहां बता दें कि इस नये नियम के प्रभावी होने के साथ ही यात्रियों के लिए बीच के दो माह अर्थात बीच के 61 दिन से 119 दिन तक का आरक्षण भी उपलब्ध हो गया. बर्थ उपलब्ध नहीं रहने के कारण टिकट के लिए चक्कर लगा रहे यात्रियों के लिए यह एक अवसर के रूप में आया. लिहाजा यात्रियों का रेला वहां जमा हो गया. आलम यह था कि लोग मुंह अंधेरे ही आरक्षण भवन के मुख्य द्वार पर जमा हो गये. जैसे ही सुबह गेट का ताला खोला गया, सभी काउंटर लंबी कतारें लग गयी. प्रात: आठ बजे निर्धारित समय पर काउंटर चालू होने के साथ ही अपना बर्थ बुक कराने के लिए लोग अफरा-तफरी करने लगे. लाइन में भीड़ से बचने के लिए कई यात्री अपने साथ महिला को लेकर पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे ज्यादा हंगामा महिलाओं ने ही किया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ को इन महिलाओं से निबटने में काफी दिक्कत हुई. महिला आरक्षी के नहीं रहने के कारण आरक्षी को परेशानी झेलनी पड़ी. इस दौरान जब पुलिस ने बल प्रयोग की चेतावनी दी तब जाकर लोग शांत हुए.
ओपनिंग टिकट के लिए उमड़ी यात्रियों की भीड़
वैदेही आरक्षण केंद्र पर यात्रियों ने किया हंगामाआरपीएफ को स्थिति संभालने में छूटे पसीने दरभंगा. एक अप्रैल से अग्रिम आरक्षण टिकट की अवधि विस्तार का नियम लागू होते ही बुधवार को दरभंगा जंकशन अवस्थित आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. टिकट की चाह में पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement