22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत

बिरौल . थाना क्षेत्र के अरगा उसड़ी पंचायत स्थित कौवा खोन हटिया के समीप ट्रैक्टर और मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक समस्तीपुर जिला अंतर्गत दसौथ निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अवधेश कुमार राय बताया जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के […]

बिरौल . थाना क्षेत्र के अरगा उसड़ी पंचायत स्थित कौवा खोन हटिया के समीप ट्रैक्टर और मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक समस्तीपुर जिला अंतर्गत दसौथ निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अवधेश कुमार राय बताया जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इधर, मौके से ट्रैक्टर चालक भागने मंे सफल हो गया. माालूम हो कि घटना लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मंगलवार की रात हुई. मृतक समस्तीपुर से टीवीएस बाइक संख्या बीआर 37 क्यू 2716 आ रहा था, वहीं मनीष ईट उद्योग से ईट लेकर ट्रैक्टर संख्या बीआर 33 एम 3263 जा रहा था. इसी बीच अचानक हटिया के समीप दोनों के बीच टक्कर हो गयी. इसमें उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. इधर इसकी सूचना पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार प्रभाकर ने पुलिस को दी. बिरौल थाना करीब आठ बजे घटना स्थल के लिये रवाना हुई. समाचार लिखे जाने तक वहां नहीं पहुंच पायी है. इस घटना से परिजनांे के बीच मातम छा गया है. बताया गया है कि मृतक के पिता समस्तीपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें