कम काउंटर रहने से बिगड़ी स्थितिफोटो. 7परिचय.काउंटरों पर हंगामा करते किसानबहेड़ी. हरी चादर योजना के तहत मूंग बीज वितरण में हरहच्चा के किसानों ने जमकर हंगामा किया. दो काउंटरों पर आरंभ हुए वितरण कार्य में किसानों की लगी भीड़ को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार की पहल के बाद तीन नये काउंटरों पर किसानों को कैस मोमो की सुविधा दिलायी गयी. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. ज्ञात हो कि प्रशासन की ओर से पूर्व में छह काउंटर की तैयारी की गयी थी. इससे किसान बीज वेंडर से कैस मेमो लेकर बीज का लाभ लेते, किन्तु कर्मियों की कमी के कारण बीज एजेंसी निर्धारित काउंटर लगाने में विफल रहा. इसको लेकर पूरे दिन किसानों को परिसर का चक्कर लगाना पड़ा. वहीं हरहच्चा पंचायत के किसान सलाहकार गिरीश सहनी के अनुपस्थित के कारण यहां से आये किसानों को बीज से वंचित रहना पड़ा. इसको लेकर किसानों ने पूरे दिन शिविर में हंगामा किया. इसको लेकर बीडीओ श्री कुमार ने बीइओ अमरेंद्र सिंह को जवाब तलब करने का निर्देश दिया. बीइओ के अनुसार इस प्रखंड के सभी 27 पंचायतों से 2025 किसानों के बीच वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें कोटी वार प्रत्येक पंचायत से 75 -75 किसानों के बीच इस बीज का वितरण किया गया, लेकिन हरहच्चा में आधा से अधिक किसान को बीज से वंचित रहना पड़ा.
BREAKING NEWS
बीज वितरण मेंे किसानों ने किया हंगामा
कम काउंटर रहने से बिगड़ी स्थितिफोटो. 7परिचय.काउंटरों पर हंगामा करते किसानबहेड़ी. हरी चादर योजना के तहत मूंग बीज वितरण में हरहच्चा के किसानों ने जमकर हंगामा किया. दो काउंटरों पर आरंभ हुए वितरण कार्य में किसानों की लगी भीड़ को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement