17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर

दरभंगा : छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिक्षक संघ व युवा शक्ति के बैनर तले आहूत बिहार बंद का यहां मिला जुला असर रहा. रेल सेवा के साथ ही सड़क मार्ग पर इसका असर दिखा. शिक्षण संस्थान भी इससे प्रभावित रहा. दुकानें भी बंद रहीं. हालांकि शहर में बंद के दौरान सड़क पर सामान्य […]

दरभंगा : छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिक्षक संघ व युवा शक्ति के बैनर तले आहूत बिहार बंद का यहां मिला जुला असर रहा. रेल सेवा के साथ ही सड़क मार्ग पर इसका असर दिखा. शिक्षण संस्थान भी इससे प्रभावित रहा. दुकानें भी बंद रहीं. हालांकि शहर में बंद के दौरान सड़क पर सामान्य आवाजाही दिखी.
पुलिस ने बंद करा रहे 69 परिषद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. दोपहर बाद शहर का जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो गया. इस दौरान समर्थकों ने पूरे शहर में जमकर नारेबाजी भी की.
गत 26 मार्च को पटना में हुई रैली व विधान सभा घेराव के दौरान छात्रों पर पुलिस ने लाठी चटकायी थी. इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. इसके विरोध में परिषद में बिहार बंद का आह्वान किया था.
इसी आलोक में सोमवार को छात्रों ने यहां बंद कराने निकले. टोली बनाकर छात्रों ने शहर को बंद कराया. सूरज कुमार चौधरी के नेतृत्व में छात्र नयी दिल्ली जाने के लिए तैयार खड़ी बिहार संपर्क क्रांति के इंजन पर चढ़ गये. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. करीब 20 मिनट विलंब से यह ट्रेन रवाना हो सकी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने समझा-बुझाकर बंद समर्थक को हटाया. वहीं अभिजीत मुखर्जी की अगुआइ में स्टेशन रोड, सुमित झा के नेतृत्व में मिर्जापुर, पृथ्वीराज चौधरी के नेतृत्व में दरभंगा टावर, करमेंदु कुमार की अगुआइ में भोगेंद्र झा चौराहा पर बंद कराया.
वहीं सूरज मिश्र के नेतृत्व में पहुंची छात्रों की टोली ने लनामिवि पहुंच कर पठन-पाठन ठप करा दिया. इसपर विवि थान की पुलिस ने 29 बंद समर्थक छात्रों को हिरासत में ले लिया.
इसके बाद संस्कृत विवि के कामकाज को भी कुछ देर के लिए छात्रों ने बाधित कर दिया. परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया. इसके अलावा आनंद मोहन, अजय मंडल, रोशन चौधरी, कुन्दन मिश्र, चंदन मिश्र, धीरज कुमार, नीरज कुमार, यश चौधरी, पिटू भंडारी, सोनू सिंह, संजय झा, लालू प्रसाद यादव, सोहन कुमार, आदिल हुसैन, राजा सिंह समेत दर्जनों छात्र इसमें शामिल थे. बंद के दौरान लहेरियासराय थाना की पुलिस ने 25 व नगर थाना ने 15 छात्रों को गिरफ्तार किया.
इधर शिक्षकों के वेतनमान की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद का समर्थन करते हुए युवा शक्ति के कार्यकर्ता भी बंद में शरीक हुए. घूम-घूमकर बंद कराया. इसमें युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष पुतुन बिहारी, महासचिव चंद्रकांत सिंह, राधे मोहन, सुनिल कुमार पप्पू, सुनील कुमार, आसिफ हुसैन, नफीस खान, राजू राज, विनय कु मार आदि ने गिरफ्तारी दी. श्री बिहारी ने कहा कि शिक्षकों की इस मांग को लेकर युवा शक्ति हर स्तर पर उनके साथ है.
दूसरी ओर छात्र युवा शक्ति के प्रदेश सचिव सह मिथिलांचल प्रभारी राजू राज के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इसमें मोहन कुमार, विक्की गुप्ता, नीतेश राय, आर्यन राय, अमित पासवान, अविनाश कुमार झा, आशुतोष कुमार झा आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें