हायाघाट, दरभंगा. हायाघाट थाना क्षेत्र के पटोरी घाट से दक्षिण करेह नदी के किनारे झोपड़ीनुमा घर पर सोमवार की दोहपर करीब 1:30 बजे ठनका गिरने से एक अधेर की मृत्यु हो गयी. वहीं नौ लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान पटोरी गांव के महादेव मांझी के पुत्र लालो मांझी(40) के रूप में हुई़ वहीं मृतक की पत्नी मुन्नी देवी, लालटुन यादव, राज कुमारी देवी, अकलू मांझी, विनोद मांझी, ललिता देवी, शोभा देवी, किमती कुमारी व दुखी मांझी बुरी तरह घायल हो गये. घटना के संबंध मंे बताया जाता है कि सभी लोग नदी किनारे स्थित खेत में गेहूं कटनी कर रहे थे़ इसी बीच वर्षा से बचने के लिए सभी नजदीक अवस्थित लालो मांझी के झोपड़ी में चले गये. कुछ ही देर बाद झोपड़ी पर ठनका गिर पड़ा. इससे जहां लालो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं नौ अन्य लोग घायल हो गए़ घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया़ सूचना पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार, सीओ धमेन्द्र प्रसाद गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया़ मुखिया अरविन्द कुमार सिंह ने मृतक के परिवार को कबीर अंतेष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया़ घटना पर दुख प्रकट करते हुए विधायक अमरनाथ गामी ने मृतक सहित सभी घायलों को मुआवजा की मांग सरकार से की है़
BREAKING NEWS
हायाघाट में वज्रपात से एक की मौत, नौ झुलसे
हायाघाट, दरभंगा. हायाघाट थाना क्षेत्र के पटोरी घाट से दक्षिण करेह नदी के किनारे झोपड़ीनुमा घर पर सोमवार की दोहपर करीब 1:30 बजे ठनका गिरने से एक अधेर की मृत्यु हो गयी. वहीं नौ लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान पटोरी गांव के महादेव मांझी के पुत्र लालो मांझी(40) के रूप में हुई़ वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement