हायाघाट : एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रहमोतरा चौक स्थित कब्रिस्तान में 28 मार्च की देर शाम मिले ब्रांडेड कंपनी के दर्जनों विदेशी शराब व देशी शराब मामले में रविवार को थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज किया गया़ रतनपुरा निवासी रहमतुल्लाह खां के बयान पर थाना में कांड संख्या 21/15 में ब्रहमोतरा निवासी मुकेश भंडारी व दोनो आंख से अंधी उनकी पत्नी नीतू देवी को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कब्रिस्तान से इम्पोरियम ब्लू, मैकड्वेल, गोल्डटीबन, ऐटपोएम सहित अन्य ब्रांड के 48 विदेशी शराब व 20 देशी शराब की बोतल मिली. वहीं मुकेश भंडारी के घर से 175 लीटर का स्टोरेज फ्रीज में रखे किंगफीसर बीयर की 6 बोतल, नाईन थाउजेंड बीयर की 4 बोतल, टूवर्ग वीयर की 6 बोतल, 20 शीशा की व 2 स्टील वाला ग्लास जब्त कर थाना लायी़ वहीं कारोबारी की पत्नी नीतू देवी को ेगिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा़ दूसरी ओर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के आवेदन पर ब्रहमोतरा निवासी स्व़ जीवछ दास के पुत्र लक्षण दास पर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला कांड संख्या 22/15 दर्ज किया़ लक्ष्मण दास के यहां से ब्रांडडे कंपनी के 28 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गयी.