फोटो संख्या- 14परिचय- बहेड़ा पीएचसी पर एम्बुलेंस की प्रतीक्षा में टेंपों पर कराहते घायल पिता-पुत्रबेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के धड़ौरा चौक पर दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में पिता-पुत्र सहित चार जख्मी हो गये. बता दें कि मधुबनी जिला के लदनियां प्रखंड के मनदरही निवासी रामस्वरुप दास जो अलीनगर प्रख्ंाड के नरमा मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. रविवार को अपने पुत्र संजय दास (20) के साथ घर से विद्यालय आ रहे थे. दोनों पिता-पुत्र ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर (बीआर 32 एम-0422) से जैसे ही धड़ौरा चौक पर पहंुचे कि दूसरी ओर से (बीआर 33 पी 9840) नंबर का पैशन प्रो मोटरसाइकिल मुजफ्फरपुर गायघाट बरुआरी के अभिनाश कुमार सिंह एवं अजीत कुमार सिंह जो बहेड़ा थाना के सजनपुरा से अपने किसी संबंधी के यहां से आ रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे बाइक से टक्करा गये. जिससे पिता-पुत्र सहित चारों सवार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल पिता-पुत्र को जहां बहेड़ा पीएचसी ईलाज के लिए ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार को घायलावस्था में ही छोड़ भाग गये. बाद में बहेड़ा की पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर दोनों को पीएचसी में भर्त्ती कराया. दोनों घायल युवक अत्यधिक नशापान कर रखे थे. जिस कारण यह दुर्घटना हुई. बहेड़ा पुलिस दोनों मोटरसाइकिल को कब्जा में कर थाना ले आयी है.
बाइकों के टक्कर में पिता-पुत्र सहित चार जख्मी
फोटो संख्या- 14परिचय- बहेड़ा पीएचसी पर एम्बुलेंस की प्रतीक्षा में टेंपों पर कराहते घायल पिता-पुत्रबेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के धड़ौरा चौक पर दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में पिता-पुत्र सहित चार जख्मी हो गये. बता दें कि मधुबनी जिला के लदनियां प्रखंड के मनदरही निवासी रामस्वरुप दास जो अलीनगर प्रख्ंाड के नरमा मध्य विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement