अलीनगर : नेहरु युवा केंद्र (एनवाइके) दरभंगा की ओर से रविवार को अलीनगर स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान परिसर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम क ा आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 15-29 आयु वर्ग के युवाओं को विकास एवं सामाजिक गतिविधि में मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करना है.
इसके तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागीदारी, श्रमदान सहित अन्य स्थानीय मुद्दों के विषय में आम लोगों को जागरुक कर लाभ पहुंचवाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एनवाइके के उमदा कुमारी कर रही थी. सभा की अध्यक्षता एनवाइके के राम प्रसाद पासवान ने किया.
इस अवसर पर कमलेश मंडल, लालबाबू यादव, शमीम अख्तर, उप मुखिया नक्षत्र महतो, लक्ष्मण कुमार यादव एवं संतोष भगत सहित कई लोग प्रतिभागी के रुप में भाग लिया.