दरभंगा : जिला पुलिस ने गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सतीघाट के पास से लगभग 50 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन्हें सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर तस्कर गांजा लेकर सतीघाट के पास से गुजरेंगे. इसके उपरांत उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में कुशेश्वरस्थान प्रभारी एवं पूर्व से गठित विशेष टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के रंगीलीपुर निवासी स्व राजेंद्र चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी को एक गठरी गांजा के साथ पकड़ा. अन्य दो अपराधी स्व मुंशी साह के पुत्र हरेराम साह तथा इनके पुत्र अरुण साह को गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. इन सभी के घर से भारी मात्र में गांजा बरामद की गयी.
जारी रहेगा छापेमारी
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूर्व में भी तीन बार गांजा तस्करों को भारी मात्र में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनके विरुद्ध छापेमारी लगातार जारी रहेगा. इनके अनुसार पूर्व में 15 गांजा तस्करों को लगभग साढ़े तीन क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
गांजा खेती पर है नजर
एसएसपी ने जिले में गांजा की हो रही खेती की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें भी इसकी सूचना मिल रही है. जल्द ही इसपर भी उचित कार्रवाई की जायेगी.
खंगाला जा रहा इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनसे पूछताछ कर अन्य अपराधियों के विषय में जानकारी एकत्रित की जा रही है.