मामला दो पत्नी वाले पंचायत सचिव का दरभंगा: एसएसपी कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर लड़की-भिड़ती दो महिलाएं. दोनों के निशाने पर एक ही व्यक्ति, जो अपनी जान छुड़ाने की जुगत में है. इस दृश् को देखने जुटी लोगों की भीड़. सब कौतुहलवश वहां पहुंचकर बात समझना चाह रहे थे. यह दृश्य गुरुवार को अपराहन बाद एसएसपी कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर दिखा. लड़ती-भिड़ती दोनो ं महिला के निशने पर थ एक अधेड़ पंचायत सचिव. लोगों के मुताबिक एक महिला का कहना था कि पंचायत सचिव उसका पति है, और दूसरी शादी कर उसने मुझको छोड़ दिया है. न तो खर्च देता है और न ही देखभाल करता है. इसको लेकर उसकी वर्तमान और पूर्व पत्नी में लड़ाई चल रही है. पूर्व पत्नी के आरोपों और गालियों से आहत वर्तमान पत्नी अपने पति के पक्ष में बोल रही थी. सो कहासुनी बढ़कर खींचतान मं तथा खींचतान बढ़कर भिड़ंत में बदली. प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों महिलाएं सौतन हैं. पूर्व की पत्नी ने गुजारा भत्ता देने को लेकर अपने पति पंचायत सचिव से बोल रही थी. लेकिन पंचायत सचिव की दूसरी पत्नी इसका विरोध कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पंचायत सचिव नौकरी में हैं. पहली पत्नी के भी दो बच्चे हैं, दूसरी के भी दो. समय-समय पर पहली पत्नी को पंचायत सचिव कुछ खर्च देता है, जिसको लेकर दूसरी पत्नी ऐतराज जताती है. मामलों को लेकर जनता दरबार में पहली पत्नी पहुंची थी. संयोग से उसके पति और सौतन भी मिल गयी. फिर क्या था, जो हुआ वह सामने है. घंटे भर की हील हुज्जत के बाद लोगों ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर रवाना किया.
दो महिला के बीच फंसा अधेड़
मामला दो पत्नी वाले पंचायत सचिव का दरभंगा: एसएसपी कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर लड़की-भिड़ती दो महिलाएं. दोनों के निशाने पर एक ही व्यक्ति, जो अपनी जान छुड़ाने की जुगत में है. इस दृश् को देखने जुटी लोगों की भीड़. सब कौतुहलवश वहां पहुंचकर बात समझना चाह रहे थे. यह दृश्य गुरुवार को अपराहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement